Ketu Gochar 2023: केतु की उल्टी चाल करेगी कमाल, नोटों में खेलेंगे इन 4 राशियों के जातक; खुशियों से भर जाएगी जिंदगी
topStories1hindi1558458

Ketu Gochar 2023: केतु की उल्टी चाल करेगी कमाल, नोटों में खेलेंगे इन 4 राशियों के जातक; खुशियों से भर जाएगी जिंदगी

Ketu Ka Rashi Parivartan: राहु और केतु किसी राशि में डेढ़ साल तक रहते हैं. 30 अक्टूबर 2023 को तुला राशि से निकलकर केतु कन्या राशि में गोचर करेंगे. यह राशि परिवर्तन दोपहर 1 बजकर 33 मिनट पर होगा. इस गोचर से किनको फायदा होगा, आइए आपको बताते हैं.

Ketu Gochar 2023: केतु की उल्टी चाल करेगी कमाल, नोटों में खेलेंगे इन 4 राशियों के जातक; खुशियों से भर जाएगी जिंदगी

Ketu Gochar Effects: दूर अंतरिक्ष में जब भी कोई ग्रह या नक्षत्र चाल बदलता है तो उसका असर सभी राशियों पर पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र में केतु एक रहस्यमयी और छाया ग्रह माना गया है. केतु एक धर्म प्रधान और कर्म प्रधान ग्रह है. यह अच्छे और बुरे दोनों तरह का प्रभाव डालता है. साल 2023 में वह तुला राशि से निकलकर कन्या राशि में प्रवेश करेंगे. एक राशि से दूसरी राशि में जाने में केतु 18 महीने का वक्त लेता है.


लाइव टीवी

Trending news