Wednesday Remedies: बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित होता है. इस दिन कुछ उपाय कर लिए जाएं तो गणपति बप्पा की कृपा बरसने लगती है. आइए जानते हैं, ऐसे कुछ खास उपायों के बारे में...
Trending Photos
Budhwar ke Upay: हिंदू धर्म में भगवान गणेश को प्रथम देव माना जाता है. यही वजह है कि उनकी पूजा सबसे पहले की जाती है. उनकी पूजा के बिना कोई भी धार्मिक और मंगल कार्य संपन्न नहीं हो सकते हैं. बुधवार का दिन भगवान गणेश का माना जाता है. इस दिन की पूजा का विशेष महत्व होता है. इस दिन पूजा-अर्चना के साथ विभिन्न तरह के उपाय करने से गणपति बप्पा की विशेष कृपा प्राप्त होती है. ऐसी मान्यता है कि बुधवार के दिन अगर गणेश चालीसा का पाठ किया जाए तो बप्पा की असीम कृपा बरसाते हैं.
विधि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार,बुधवार के दिन स्नान आदि के बाद गणेश जी की पंचोपचार पूजा करनी चाहिए. इस दौरान उन्हें दूर्वा, पुष्प और उनकी प्रिय चीजों का भोग अवश्य लगाएं. गणेश चालीसा का पाठ पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुख करके करना चाहिए. गणेश चालीसा का पाठ शुरू करने से पहले भगवान शिव, मां पार्वती और गणेश जी का भी ध्यान कर लें.
धन लाभ
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुधवार के दिन गणेश चालीसा का पाठ करने से रिद्धि, सिद्धि, ज्ञान और विवेक आदि में वृद्धि होती है. धन लाभ के लिए ये पाठ बहुत लाभकारी और चमत्कारी माना जाता है. गणेश चालीसा का पाठ करने से व्यक्ति को मानसिक शांति मिलती है. व्यक्ति के घर में सुख-शांति बनी रहती है. वहीं, बच्चे अगर गणेश चालीसा का पाठ करते हैं तो उन्हें पढ़ाई में एकाग्रता बढ़ती है.
तरक्की
बुधवार के दिन विधिवत गणेश जी की आराधना करने और उनका पाठ करने से व्यक्ति को व्यापार में तरक्की मिलती है. शत्रुओं पर विजय पाने के लिए व्यक्ति को नियमित रूप से गणेश चालीसा का पाठ करना चाहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)