Guru Vakri September 2023: देवताओं के गुरु माने जाने वाले बृहस्पति मेष राशि में वक्री होने जा रहे हैं. उनके गोचर होते ही 3 किस्मत का बंद दरवाजा भी खुल जाएगा और घर में धन के ढेर लगने शुरू हो जाएंगे.
Trending Photos
Jupiter Retrograde In Aries: बृहस्पति को देवताओं का गुरू कहा जाता है. वे हमारे सौर मंडल में बृहस्पति यानी गुरु सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण ग्रह हैं. उन्हें ज्ञान, बुद्धि, धर्म, अध्यात्म प्रगति, शिक्षा, संतान, पति, समृद्धि, धर्म, आध्यात्मिक प्रगति का कारक माना जाता है. वे 4 सितंबर की शाम 4 बजकर 58 मिनट पर मेष राशि में वक्री होने जा रहे हैं. वक्री होने का अर्थ है उल्टा चलता हुआ प्रतीत होना. वे इस साल के अंत यानी 31 दिसंबर को मार्गी हो जाएंगे. वैदिक ज्योतिष के अनुसार गुरु के वक्री होने का प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ता है. इस बार गुरु के वक्री होने पर 3 राशियां सबसे ज्यादा लाभ कमाएंगी. उन्हें नौकरी-कारोबार, सेहत, शोहरत सबमें फायदा होगा. आइए जान लेते हैं कि सितंबर की लकी राशियां कौन सी हैं.
सितंबर की भाग्यशाली राशियां (Lucky Zodiac September 2023)
मेष राशि
विदेश जाकर पढ़ाई करने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए गुरु गोचर (Guru Vakri September 2023) लाभदायक रहेगा. पिता, गुरु और धर्म के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाने का अवसर प्राप्त होगा. आप धार्मिक यात्रा पर जाने की योजना बना सकते हैं. आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी. आप किसी नए बिजनेस के बारे में फैसला ले सकते हैं.
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जिन जातकों (Guru Vakri September 2023) को अब तक मनचाही पदोन्नति या वेतन वृद्धि नहीं मिली है, उनके लिए यह अच्छा समय है. वे सितंबर में अपने लिए बॉस से बात कर सकते हैं. भौतिक सुखों को छोड़कर सही मार्ग पर चलने का यही सही समय है. आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी. बचत और निवेश के मामलों में सजगता बरतनी होगी.
धनु राशि
गुरु गोचर (Guru Gochar 2023) की वजह से इस राशि के जो लोग संतान की चाहत रखते हैं, उनकी कामना पूरी हो सकती है. नौकरी या पेशा बदलने की सोच रहे लोगों के लिए समय बढ़िया रहेगा. ऐसा न करने पर गुरु की वक्री चाल आपके पेशेवर जीवन में परेशानियां खड़ी कर सकती है. इस समय फिजूलखर्ची से बचें. जितना हो सके, उतने पीले रंग के वस्त्र पहनें.