Trending Photos
Grah Gochar In March 2023: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी ग्रह का गोचर, उदय होना या अस्त होना कई राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव डालेगा. मार्च माह की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में इन ग्रहों का परिवर्तन कई राशि के जातको के जीवन पर प्रभाव डालेगा. मार्च माह में 4 बड़े ग्रह गोचर करने जा रहे हैं. बता दें कि इस माह सूर्य, शुक्र, बुध और मंगल ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करेंगे. वहीं, शनि का उदय होगा और देवगुरु अस्त होंगे. ग्रहों की इस चाल का प्रभाव कुछ राशि वालों के लिए विशेष रूप से लाभदायी रहने वाला है. बता दें कि इन राशि वालों को मां लक्ष्मी और कुबेर देव की कृपा से धन की प्राप्ति होगी.
मार्च में इन राशि वालों को होगा जबरदस्त लाभ
वृष राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ये महीना वृष राशि वालों के लिए शानदार रहने वाला है. बता दें कि ये समय 15 मार्च के बाद से खूब लाभकारी रहेगा. करियर में सफलता मिलेगी. इस राशि के जातकों की सेहत में सुधार होगा. दांप्तय जीवन में प्यार बना रहेगा, जो लोग आपके खिलाफ थे, वे आपके पक्ष में सामने आएंगे.
मिथुन राशि
मार्च में ग्रहों के गोचर का प्रभाव मिथुन राशि के जातकों के जीवन पर भी साफ देखा जा सकता है. इस दौरान कारोबारियों को सप्ताह के तीसरे भाग में लाभ होने की संभावना है. इतना ही नहीं, बृहस्पति व्यक्ति के मानसिक कष्टों को कम कर देंगे. वहीं, व्यक्ति के रिश्तेदारों के साथ संबंधों में मिठास आएगी. जीवनसाथी और पारिवारिक सदस्यों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा. इतना ही नहीं, आय का नया स्त्रोत बन सकता है.
कन्या राशि
कन्या राशि वालों के लिए भी मार्च का महीना अनुकूल रहने वाला है. इस दौरान व्यक्ति को करियर में सफलता मिलने की संभावना है. अपनी मेहनत और काबिलियत से लक्ष्य की प्राप्ति होगी. नौकरी में अच्छा ऑफर मिल सकता है. प्रमोशन के योग भी बन रहे हैं. लव अफेयर और वैवाहिक जीवन आनंदमय रहेगा.
धनु राशि
मार्च में ग्रहों के गोचर का धनु राशि वालों को मेहनत का पूर्ण फल मिलेगा. व्यापार में उन्नति हासिल करने में सफल होंगे. दांप्तय जीवन में भी प्रेम बना रहेगा. इतना ही नहीं किसी भी महत्वपूर्ण समस्या का समाधान निकल सकता है. व्यक्तिगत और सामाजित कार्यों में समय व्यतीत करेंगे.
अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)