7 जून से पहले करियर में ऊंची छलांग लगाएंगे ये राशि वाले लोग, बुध देंगे प्रमोशन-पैसा!
Advertisement
trendingNow11707763

7 जून से पहले करियर में ऊंची छलांग लगाएंगे ये राशि वाले लोग, बुध देंगे प्रमोशन-पैसा!

Budh Gochar 2023: धन-व्‍यापार, बुद्धि, तर्क, संवाद के दाता बुध ग्रह इस समय मेष में हैं और 7 जून तक इसी राशि में रहेंगे. बुध ग्रह वृषभ में प्रवेश करने से पहले 5 राशि वालों को करियर में बड़ी सफलता देंगे.

फाइल फोटो

Mercury Transit in Aries: वैदिक ज्‍योतिष में बुध को ग्रहों का राजकुमार कहा गया है. कुंडली में बुध मजबूत हो तो जातक बेहद बुद्धिमान, बोलने में निपुण और बड़ा कारोबारी बनता है. उसकी तर्कशक्ति और संवाद शैली कमाल की होती है. इस समय बुध मेष राशि में हैं और मार्गी चाल चल रहे हैं. बुध हाल ही में मार्गी हुए हैं. अब 7 जून को बुध वृषभ राशि में करेंगे. इससे पहले बुध मेष राशि में रहते हुए 5 राशि वालों को नौकरी-व्‍यापार में बड़ी तरक्‍की देकर जाएंगे. आइए जानते हैं कि अगले 15 दिन किन राशि वालों को करियर में ऊंचा पद, पैसा, प्रमोशन दे सकते हैं. 

इन राशि वालों के करियर के लिए बेहद हैं अगले 15 दिन 

मिथुन राशि: मिथुन राशि वालों को 7 जून तक का समय तगड़ा आर्थिक लाभ और बड़ी तरक्‍की दे सकता है. उन्‍हें पैसा मिलेगा और वे बचत करने में कामयाब भी रहेंगे. कोई पुरानी इच्‍छा या मनोकामना पूरी हो सकती है. रिश्‍ते बेहतर होंगे. 

कर्क राशि: कर्क राशि वालों को बुध गोचर के कारण 7 जून तक का समय करियर में लाभदायी साबित हो सकता है. नए मौके मिलेंगे. नौकरी में बदलाव कर सकते हैं. प्रमोशन-इंक्रीमेंट मिल सकता है. नया व्‍यापार शुरू कर सकते हैं. आप कोई बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. लंबी यात्रा पर जा सकते हैं. 

सिंह राशि: सिंह राशि वालों को बुध खूब पैसा और सफलता देंगे. वाणी की दम पर काम बनेंगे. किस्‍मत का साथ मिलेगा. किसी महत्‍वपूर्ण काम में सफलता मिल सकती है. इच्‍छा पूरी हो सकती है. आप यात्रा पर पैसा खर्च करेंगे लेकिन आय अच्‍छी रहने से बजट नहीं बिगड़ेगा. 

धनु राशि: धनु राशि वालों को 7 जून तक का समय पर्सनल-प्रोफेशन लाइफ और आर्थिक मामलों में शुभ फल देगा. बड़ा लाभ हो सकता है. परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. नई नौकरी मिलेगी. बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. सिंगल जातक विवाह के बंधन में बंधने का निर्णय ले सकते हैं. 

कुंभ राशि: कुंभ राशि वालों को बुध नए मौके देगा. नई नौकरी जॉइन कर सकते हैं. मौजूदा नौकरी में पदोन्‍नति, वेतनवृद्धि मिल सकती है. यात्रा की योजना बन सकती है जो कि आपको लाभ देगी. पिता से संबंध बेहतर होंगे और वो आपको काफी सहयोग देंगे. 

पुरुषों की तरह महिला नागा साधु भी रहती हैं निर्वस्‍त्र? केवल इस समय आती हैं दुनिया के सामने 

ये है नाखून काटने का सबसे शुभ दिन, अचानक मिलता है खूब सारा पैसा

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news