Trending Photos
Shukra Asta 2023 In Singh Rashi: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर ग्रह का अपना महत्व बताया गया है. बता दें कि शुक्र ग्रह भौतिक सुख-सुविधाओं का कारक ग्रह है. कुंडली में शुक्र की मजबूत स्थिति व्यक्ति के जीवन में भौतिक सुख-सुविधाएं प्रदान करती है. वहीं, शुक्र के कमजोर होने पर व्यक्ति को सुख-सुविधाएं प्राप्त नहीं होती. बता दें कि अगस्त के शुरुआती दिनों में शुक्र अस्त होने जा रहे हैं.
बता दें कि हिंदू पंचांग के अनुसार 03 अगस्त को शाम 07 बजकर 37 मिनट पर शुक्र अस्त होने जा रहे हैं. इसका प्रभाव सभी राशि के जातकों के जीवन पर सकारात्मक और नकारात्मक रूप में देखने को मिलेगा. लेकिन इस दौरान कुछ राशियां ऐसी हैं, जिन्हें इस अवधि में सर्वाधिक सर्तक रहने की आवश्यकता है. जानें किन राशियों पर इस समय नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा.
मिथुन राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्र के अस्त होने से मिथुन राशि वालों को विशेष रूप से सावधान रहना होगा. ऐसे में इन जातकों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.खर्चों में बढ़ोतरी होगी. इसके साथ ही इस अवधि में किसी को उधार देने से भी बचें. परिवार के साथ संबंध बिगड़ सकते हैं और माहौल तनावपूर्ण हो सकता है. वाणी पर संयम रखें और वाद-विवाद से दूर रहें.
धनु राशि
बता दें कि शुक्र के अस्त होने पर धनु राशि के जातकों को प्रतिकूल परिणाम देखने को मिलेंगे. इस समय कई तरह की समस्याएं देखने को मिल सकती हैं. स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं उत्पन्न होंगी. इस दौरान खानपान पर खास ध्यान दें. शुक्र अस्त के होने पर ये राशि के जातक बाहर के खाने पर विशेष ध्यान दें. साथ ही, पौष्टिक आहार ग्रहण करें. इस दौरान व्यापार क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए भी कई समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. इतना ही नहीं, पैसों की तंगी झेलनी पड़ सकती है. संयम बना कर रखें.
तुला राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार तुला राशि वालों को शुक्र अस्त की अवधि में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. कार्यक्षेत्र में परेशानी उत्पन्न होगी. इतना ही नहीं, व्यापार में भी तुला राशि वालों को नुकसान हो सकता है. इस अवधि में कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले अच्छे से सोच-विचार कर लें. साथ ही, इस अवधि में विशेष निवेश करें.
घर में मंदिर बदलने से पहले जान लें कुछ नियम, पुराना मंदिर किसी को देना कितना शुभ? जानें
Vastu Plant: घर में इस जगह रख लें ये चमत्कारिक पौधा, होने लगेगी पैसों की बारिश
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)