May Rashifal 2023: व्यापार करते हैं और उसे बढ़ाना भी चाहते हैं तो उसके लिए आपको इस सप्ताह कुछ अधिक ही मेहनत करनी होगी. कारोबारियों को कार्य के सिलसिले में बाहर भी जाना पड़ सकता है, इसलिए तैयारी कर लें.
Trending Photos
May Capricorn Horoscope 2023: मकर राशि के लोगों को अपने क्षेत्र के वरिष्ठ लोगों से सलाह मशविरा करके उचित कदम उठाना चाहिए. सरकारी विभाग में काम करने वाले लोग अपना फोकस बढ़ाकर पिछड़े हुए कार्य से निदान पा सकते हैं. अपने करियर को गति देने के लिए जमकर मेहनत करनी होगी, तभी आप उपलब्धि पर संतुष्ट होंगे. जो लोग कर्मक्षेत्र में उच्च पद की चाह रखते हैं, उनके लिए समय अनुकूल है, पर किसी राजकीय व्यक्ति की सिफारिश लेने से बात बनेगी.
व्यापार करते हैं और उसे बढ़ाना भी चाहते हैं तो उसके लिए आपको इस सप्ताह कुछ अधिक ही मेहनत करनी होगी. कारोबारियों को कार्य के सिलसिले में बाहर भी जाना पड़ सकता है, इसलिए तैयारी कर लें. बड़े फैसले लेने से बचना चाहिए. कन्फ्यूजन की स्थिति में गलत फैसला भी हो सकता है. यदि कोई पुराना विवादित मामला चल रहा है तो उसमें इस सप्ताह आपको राहत मिलने की संभावना है.
युवाओं को पर्सनालिटी डेवलपमेंट का ध्यान रखना होगा. सुबह जल्दी उठकर फिजिकल एक्सरसाइज या योग प्राणायाम करना चाहिए. युवा गंभीर विषयों को समझने का प्रयास करें. वहीं, अपने टैलेंट को दूसरों के सामने ठीक से पेश भी करें. ग्रहों के हिसाब से युवाओं की वाणी तीखी और दूसरों को चुभने वाली हो सकती है, इसलिए अपनी वाणी पर कंट्रोल रखें. सामाजिक कार्यों में युवाओं को समय और श्रम दोनो ही देना पड़ सकता है.
परिवार में आपसी रिश्तों को सावधानी और शांति के साथ चलाने का प्रयास करना होगा, रिश्ते बहुत नाजुक होते हैं. घर में बड़ी जिम्मेदारियां आ सकती हैं. इन्हें किसी एक पर न डालें, बल्कि सब लोग मिलकर निपटाएं तो सुगमता रहेगी. संतान एवं अपने टैलेंट को अपडेट करने के लिए धन खर्च करना पड़ सकता है, लेकिन इसे खर्च नहीं निवेश समझें. जीवनसाथी के साथ तालमेल बिगड़ने की संभावना दिख रही है. छोटी-छोटी बातों को लेकर तकरार होने की आशंका है.
सेहत ठीक रखना चाहते हैं तो बाजार का बना हुआ और तला-भुना मिर्च मसाले वाला भोजन करने से परहेज करना होगा. हल्का और सुपाच्य भोजन करें, जो जल्दी डाइजेस्ट हो जाए. आंखों और कानों से संबंधित छोटी-मोटी समस्या रह सकती है. तकलीफ होने पर डॉक्टर की सलाह लेना चाहिए. यदि आपकी संतान छोटी है तो उसके स्वास्थ्य पर आपको विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है.