Palmistry 2023: हस्तरेखा शास्त्र में हथेली के रंग, चिह्न और रंगों को देखकर इंसान के व्यक्तित्व, आचरण और भविष्य के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है. आज इस लेख के माध्यम से जानेंगे कि किस रंग के हथेली वाले जातकों की किस्मत कैसी होती है.
Trending Photos
Future According Palm Color: ज्योतिष शास्त्र में जिस तरह से कुंडली देखकर इंसान के भविष्य के बारे में अंदाजा लगाया जाता है. उसी तरह हस्तरेखा शास्त्र में हथेली को देखकर जातक के किस्मत के बारे में जानकारी प्राप्त की जाती है. हस्तरेखा शास्त्र में हथेली में बनी रेखाएं और चिह्न जितने मायने रखते हैं, उतने ही खास उसके रंग भी होते हैं. हथेली के रंगों से भी भविष्य के बारे में जाना जा सकता है. हर रंग का कुछ न कुछ अर्थ जरूर होता है.
सफलता
जिन लोगों के हथेली का रंग सफेद कलर का होता है. ऐसे लोग शारीरिक और मानसिक दृष्टि से कमजोर माने जाते हैं. ऐसे लोग रहस्य से भरे और स्वार्थी होते हैं. वहीं, जिन लोगों की हथेली का रंग गुलाबी होता है. ऐसे लोग हर क्षेत्र में सक्रिय होते हैं. इन लोगों को हर काम सीखने की ललक होती है, जिससे ये किसी भी काम में हाथ डालते हैं तो सफलता प्राप्त करते हैं. ये लोग जीवन में काफी मान-सम्मान प्राप्त करते हैं.
आकर्षण
जिन लोगों की हथेली का रंग काफी लाल होता है. ऐसे लोग गर्म स्वभाव के माने जाते हैं. हालांकि, ये लोग साफ और सच्चे मन के होते हैं. जिससे अन्य लोग इनकी तरफ जल्द आकर्षित हो जाते हैं. ये लोग किसी भी कार्य में सफलता पाने के लिए खूब मेहनत करते हैं.
मेहनती
पीले रंग की हथेली वाले लोगों का स्वभाव चिड़चिड़ा होता है. इनका किसी भी काम में मन नहीं लगता है. वहीं, नीले रंग के हथेली वाले लोग उदास स्वभाव के माने जाते हैं. इनको जिंदगी आसान नहीं लगती है. वहीं, मटमैले रंग के हथेली वाले लोग बेहद मेहनती होते हैं. किसी भी काम को बेहद लगन से करते हैं.
अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)