बता दें कि राहु मीन राशि में प्रवेश करने वाला है. ऐसे में इस राशि के जातकों को खास सावधान रहने की जरूरत है. इस दौरान बनते काम बिगड़ सकते हैं. साथ ही, कार्य में कई तरह की अड़चने आ सकती हैं. घर और ऑफिस दोनों जगह सामंजस्य बना कर रखें क्योंकि इस दौरान वाद-विवाद होने की संभावना है. खानपान और सेहत का खास ख्याल रखें.
30 अक्टूबर को होने वाला राहु गोचर इस दौरान इस राशि वालों के दांपत्य जीवन में उलझने पैदा कर सकता है. ऐसे में थोड़ा शांति से काम लेना होगा. वहीं, नौकरी करने वाले लोगों को भी इस दौरान थोड़ा संभलकर चलना होगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सहकर्मियों के साथ वाद-विवाद बढ़ सकता है. घरर में कलह-क्लेश की स्थिति बनी रहेगी.
राहु गोचर के दौरान इस राशि वाली की स्थिति थोड़ी में काफी प्रभाव देखनने को मिलेगा. धन संबंधी परेशानियां उठानी पड़ेंगी. इस अवधि में इस राशि के जातकों को फिजूलखर्ची के साथ-साथ धन आगमन को लेकर भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में सोच-समझकर खर्च करने की जरूरत है. ऐसे में मानसिक परेशानी से भी गुजरना पड़ सकता है. वहीं, राहु गोचर के दौरान स्वास्थ्य को लेकर भी सतर्क रहने की जरूरत है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस समय राहु मेष राशि में ही विराजमान हैं. 30 अक्टूबर 2023 में मेष से निकलकर मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे. ऐसे में इस राशि के जातकों की विशेष रूप से सावधना रहने की जरूरत है. इस अवधि में मेष राशि के जातक किसी बड़े षड़यंत्र का शिकार हो सकते हैं. परिवार में वाद-विवाद की स्थिति बनी रहेगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़