आज से शनि हुए ताकतवर! खुलेगी इन 4 राशि वालों की किस्‍मत, पूरी होगी मुराद; मिलेगा धन
Advertisement
trendingNow11845058

आज से शनि हुए ताकतवर! खुलेगी इन 4 राशि वालों की किस्‍मत, पूरी होगी मुराद; मिलेगा धन

Shani Planet Vakri 2023: शनि देव बेहद ताकतवर ग्रह हैं और सभी लोगों के जीवन पर बड़ा असर डालते हैं. इस समय शनि कुंभ राशि में वक्री चाल चल रहे हैं और आज 29 अगस्‍त 2023 से शनि ज्‍यादा पॉवरफुल हो रहे हैं.

आज से शनि हुए ताकतवर! खुलेगी इन 4 राशि वालों की किस्‍मत, पूरी होगी मुराद; मिलेगा धन

Shani Grah Vakri 2023: वैदिक ज्योतिष में शनि देव को को आयु, दुख, रोग, पीड़ा, विज्ञान, तकनीकी, लोहा, खनिज तेल, श्रम आदि का कारक माना गया है. इसलिए शनि की स्थिति में छोटा सा बदलाव भी बड़ा परिवर्तन लाता है. 17 जून 2023 से शनि अपनी स्वराशि कुंभ में वक्री हैं और अब 29 अगस्त को शनि वक्री अवस्था में ताकतवर होकर भ्रमण करने जा रहे हैं. शनि की ताकत बढ़ने से उनका असर भी सभी राशि वालों के जीवन पर बढ़ जाएगा. 4 राशि वालों के लिए ये ताकतवर शनि बहुत लाभ देने वाले हैं. इन लोगों को शनि की कृपा से हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी. करियर-कारोबार में तरक्‍की होगी. धन और मान-सम्‍मान मिलेगा. आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं. 

आज से शनि चमकाएंगे इन लोगों का भाग्‍य 

वृषभ राशि: शनि देव का पॉवरफुल होकर वक्री चाल चलना वृषभ राशि के जातकों के जीवन में अच्छे दिन शुरू करेगा. इन लोगों को हर काम में किस्‍मत का साथ मिलेगा. आप नौकरी में हों या कारोबार में तगड़ी सफलता मिलेगी. आप एक के बाद एक सफलता हासिल करेंगे. तरक्‍की करेंगे. धन-धान्‍य मिलेगा. कोई बड़ी इच्‍छा पूरी हो सकती है. 

मिथुन राशि: मिथुन राशि वालों के लिए भी शनि आज से बहुत लाभ देंगे. आपकी सेहत बेहतर होगी. आपके रिश्‍ते बेहतर होंगे. पिता की सेहत में सुधार होगा, जिससे आपको बड़ी राहत मिलेगी. आपको जल्‍द ही कोई बड़ी सफलता हाथ लग सकती है. कोई मनोकामना पूरी होने से बेहद खुश होंगे. धन लाभ होगा. आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. 

तुला राशि: ताकतवर शनि देव का वक्री होकर संचरण करना तुला राशि के लोगों के लिए शुभ फलदायी साबित हो सकता है. आपको किसी विवादित मामले में सफलता मिल सकती है. आपकी जीत होगी, विरोधी परास्‍त होंगे. किसी बीमारी से मुक्ति मिल सकती है. जीवन में राहत और सुकून आएगा. आपको संतान की ओर से कोई शुभ समाचार मिल सकता है. कहीं से अचानक मिला धन आपका बैंक बैंलेंस बढ़ाएगा. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news