Rahu Gochar: मकर वालों की कार्यस्थल पर होगी मजबूत स्थिति, कुंभ वाले वाणी पर रखें कंट्रोल, आत्मविश्वास बढ़ने संग मीन वालों के सामने आएंगी बाधाएं
Advertisement
trendingNow11915037

Rahu Gochar: मकर वालों की कार्यस्थल पर होगी मजबूत स्थिति, कुंभ वाले वाणी पर रखें कंट्रोल, आत्मविश्वास बढ़ने संग मीन वालों के सामने आएंगी बाधाएं

Rahu Transit in Pisces: ग्रहों के एक राशि से दूसरी राशि में जाना सामान्य प्रक्रिया है जिसे गोचर कहा जाता है. जब कोई ग्रह किसी राशि से निकल कर दूसरी राशि में जाता है तो उसका प्रभाव सभी राशियों के लोगों पर शुभ, अशुभ या सामान्य रूप में पड़ता है.

Rahu Gochar: मकर वालों की कार्यस्थल पर होगी मजबूत स्थिति, कुंभ वाले वाणी पर रखें कंट्रोल, आत्मविश्वास बढ़ने संग मीन वालों के सामने आएंगी बाधाएं

Rahu Transit in Pisces: ग्रहों के एक राशि से दूसरी राशि में जाना सामान्य प्रक्रिया है जिसे गोचर कहा जाता है. जब कोई ग्रह किसी राशि से निकल कर दूसरी राशि में जाता है तो उसका प्रभाव सभी राशियों के लोगों पर शुभ, अशुभ या सामान्य रूप में पड़ता है. इसी क्रम में राहु 30 अक्टूबर को मीन राशि में शाम को पहुंचेगा. राहु के मीन राशि में जाने का मकर, कुंभ और मीन राशि के लोगों के करियर पर मई 2025 तक कैसा प्रभाव रहेगा, आइए जानते हैं.

मकर राशि वालों का पराक्रम बढ़ेगा, वह साहसिक कदम उठाने में पीछे नहीं रहेंगे. अभिनय, नृत्य, नाटक या संगीत उद्योग से जुड़े हुए लोगों को अच्छी सफलता हासिल होगी. राहु का परिवर्तन उत्तम सफलता प्रदान कराएगा और नौकरी करने वाले के कार्यक्षेत्र में भी आपकी स्थिति को मजबूत बनाने का कार्य करेगा. 

कुंभ राशि के लोगों को करियर की फील्ड आर्थिक उपलब्धियां हासिल होंगी लेकिन आपको सभी लोगों से बहुत ही विनम्रता से बात करनी होगी क्योंकि वाणी की कठोरता जीवन में परेशानी भी ला सकती है जिससे आपको बचना चाहिए. राहु का परिवर्तन आपको धन कमाने के लिए प्रेरित करेगा और इसके लिए आप कठिन परिश्रम भी करेंगे.  

मीन राशि के लोगों पर राहु का चेंज महत्वपूर्ण प्रभाव डालने वाला है. जो लोग पेशे से वैज्ञानिक, इंजीनियर, चिकित्सक, राजनेता या फिर व्यवसायी हैं, उनके लिए यह समय अच्छा रहने वाला है. आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा लेकिन  भावुकता से बाहर निकलकर व्यावहारिक बनने की जरूरत है. आत्मविश्वास और व्यवहारिक होने पर आप स्वयं ही निर्णय लेने लगेंगे जो उचित भी रहेंगे. आप अपनी  योग्यता के आधार पर उच्च पद को प्राप्त कर सकेंगे. सरकार से भी आप अच्छे परिणाम प्राप्त करेंगे, साथ ही करियर के क्षेत्र में बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है. 

Trending news