Rashi ka swami: कौन हैं मेष से मीन राशि वाले लोगों के स्वामी, जानिए आपकी तरक्की से क्या है संबंध
Advertisement
trendingNow11985843

Rashi ka swami: कौन हैं मेष से मीन राशि वाले लोगों के स्वामी, जानिए आपकी तरक्की से क्या है संबंध

Astrology: अगर कुंडली में स्वामी कमजोर हों तो उस राशि के व्यक्ति को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इस लेख से जाने सभी राशियों के स्वामी और कौन से हैं वो उपाय जिसे करने से ग्रह मजबूत होते हैं.

Rashi ka swami: कौन हैं मेष से मीन राशि वाले लोगों के स्वामी, जानिए आपकी तरक्की से क्या है संबंध

Rashi ka swami: सभी जानते हैं कि कुंडली के अनुसार लोगों की बारह राशियां होती हैं और हर राशि के स्वामी भी होते हैं. अब यदि कुंडली में स्वामी कमजोर या किन्हीं दूसरे ग्रहों के कारण पीड़ित हों तो उस राशि के व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक, आर्थिक और सामाजिक कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इस लेख से जाने सभी राशियों के स्वामी और कौन से हैं वो उपाय जिसे करने से ग्रह मजबूत होते हैं.

मेष - मेष राशि के स्वामी मंगल है. मंगल ग्रह को मजबूत  बनाने के लिए हनुमान जी की उपासना करने के साथ उनकी  प्रतिमा के समक्ष चमेली के तेल का दीपक भी जलाएं. भाई के साथ संबंध मधुर बनाकर रखने से  मंगल ग्रह बलवान होता है.

वृष - इस राशि के स्वामी शुक्र हैं. शुक्र के कमजोर होने की स्थिति में सफेद रंग के कपड़े, शुक्रवार के दिन देवी उपासना के साथ चींटियों को आटा खिलाना चाहिए. यदि आप जीवनसाथी को खुश रखते हैं और छोटी कन्याओं को मीठी चीज का वितरण करते हैं तो भी शुक्र मजबूत होता है.

मिथुन - मिथुन राशि के स्वामी बुध हैं. बुध ग्रह का कनेक्शन बुधवार और गणेश जी से है. गाय को हरा चारा खिलाएं, बहनों को प्रसन्न रखें और हरे रंग के वस्त्र बुधवार के दिन जरूर पहनें जिससे बुध ग्रह मजबूत होता है.

कर्क - इस राशि के स्वामी चंद्रमा है. चंद्रमा के कमजोर होने से संबंधित व्यक्ति को बेचैनी बनी रहती है, जिसे दूर करने के लिए पूर्णिमा के दिन चंद्र दर्शन करें, सफेद मोती की माला या मोती की अंगूठी पहनने से भी चंद्रमा मजबूत होता है. मां की सेवा करें और कोई ऐसा कार्य न करें जिससे वह आपसे नाराज हों.

सिंह - सिंह राशि के स्वामी ग्रहों के राजा सूर्य हैं. भगवान सूर्य को अर्घ्य दें, साथ ही ज्योतिष सलाह से माणिक्य रत्न को धारण करें. पिता के मार्गदर्शन पर चलने से भी सूर्य मजबूत होता है.

कन्या - मिथुन राशि की तरह ही इस राशि के स्वामी भी बुध हैं. बुध के कमजोर होने पर आपको मूंग की दाल का दान करना चाहिए  और गणपति जी का पूजन करने से भी बुध ग्रह मजबूत होते हैं.

तुला - तुला राशि के स्वामी शुक्र ग्रह है. शुक्र को मजबूत करने के लिए उपाय के तौर पर आपको देवी उपासना तो करनी ही है, इसके साथ ही सफेद चीजों का दान करने से भी आपको लाभ होता है.

वृश्चिक - इस राशि के स्वामी मंगल हैं, यदि आपको मंगल ग्रह से सकारात्मक फल की प्राप्ति चाहिए तो आपको इसे मजबूत करना होगा, जिसके लिए आपको हनुमान जी की उपासना करनी चाहिए और मंगलवार के दिन लाल रंग के वस्त्र जरूर पहनने चाहिए.

धनु - धनु राशि के स्वामी गुरू ग्रह हैं. गुरु ग्रह का दिन गुरुवार है. जिस भी व्यक्ति का गुरु कमजोर हो उन्हें गुरुवार के दिन पीले कपड़ों को धारण करके भगवान विष्णु की आराधना करनी चाहिए.

मकर - इस राशि के स्वामी शनि है. शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाने से शनि बलवान होते है, इसके साथ ही फिजिकल फिटनेस पर भी ध्यान देना चाहिए.

कुंभ- कुंभ राशि के स्वामी भी शनि है. शनि ग्रह कमजोर है तो आपको नित्य शंकर जी के शिवलिंग पर जल चढ़ाना चाहिए. हो सके तो शिव चालीसा का पाठ भी करें. 

मीन - इस राशि के स्वामी गुरु है. गुरू कमजोर होने पर विष्णु जी का पूजन करना है, इसके साथ ही ज्योतिष सलाह पर पुखराज  रत्न का और हल्दी की एक गांठ को  पीले कपड़े में बांधकर पहनने से गुरु ग्रह मजबूत होते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्‍य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news