Shani Dev: साल 2025 तक इस राशि वालों पर जमकर कहर बरसाएंगे शनि, कष्टमयी समय जीवन में मचाएगा उथल-पुथल
topStories1hindi1552684

Shani Dev: साल 2025 तक इस राशि वालों पर जमकर कहर बरसाएंगे शनि, कष्टमयी समय जीवन में मचाएगा उथल-पुथल

Shani Dasha: शनि की दशा किसी भी राशि के जातकों के लिए बहुत ही कष्टदायी और मुश्किल भरा समय होता है. कुंभ राशि के जातक इस समय शनि की साढ़े साती से गुजर रहे हैं, जिसका दूसरा चरण शुरू हो चुका है. ऐसे में उनके लिए ये समय बहुत कष्टदायी रहने वाला है.

 

Shani Dev: साल 2025 तक इस राशि वालों पर जमकर कहर बरसाएंगे शनि, कष्टमयी समय जीवन में मचाएगा उथल-पुथल

Shani Dasha In Kumbh Till 2025: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी ग्रह का गोचर, वक्री या मार्गी होने का प्रभाव वैसे तो सभी राशि के जातकों के जीवन पर पड़ता है. लेकिन कुछ राशियां ऐसी होती है, जिन पर खासतौर से इसका प्रभाव देखा जा सकता है. शनि देव का स्थान परिवर्तन बहुत महत्व रखता है. शनि को दंडनायक या न्याय के देवता के नाम से भी जाना जाता है. कहते हैं कि शनि अगर किसी व्यक्ति पर मेहरबान होते हैं, तो उसे रंक से राजा बनने में देर नहीं लगती. वहीं, शनि की क्रूरदृष्टि व्यक्ति को तबाह करने में देर नहीं लगाती.


लाइव टीवी

Trending news