शनि नक्षत्र परिवर्तन 2023: कर्म फलदाता शनि देव महाराज समय-समय पर राशि और नक्षत्र परिवर्तन करते रहते हैं. इस बार शनि ने नक्षत्र परिवर्तन किया है. ऐसे में 3 राशियां ऐसी हैं, जिनके जीवन में दिक्कतों का सिलसिला शुरू हो सकता है.
Trending Photos
Shani Nakshatra Parivartan 2023: शनि देव को कर्म फलदाता और न्याय का देवता कहते हैं. वह इंसान को कर्मों के हिसाब से अच्छे और बुरे परिणाम प्रदान करते हैं, इसलिए उनको दंडाधिकारी भी कहा जाता है. शनि देव का गोचर मानव जीवन में गहरा असर डालता है. वह फिलहाल कुंभ राशि में हैं और नक्षत्र परिवर्तन कर चुके हैं. उन्होंने बीते 15 मार्च को शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश कर लिया है. इस नक्षत्र के स्वामी राहु माने जाते हैं. वह इस नक्षत्र में 17 अक्टूबर तक रहेंगे. ऐसे में आने वाले 5 महीने 3 राशियों के लिए बुरे रह सकते हैं.
कर्क राशि
शनि का नक्षत्र परिवर्तन कर्क राशि के जातकों के लिए बुरा फल प्रदान करने वाला रहेगा. इस राशि के जातकों के शारीरिक-मानसिक सेहत पर बुरा असर पड़ेगा. कार्यक्षेत्र में अतिरिक्त सावधानी बरतें. शत्रु पक्ष हावी हो सकते हैं. कॉन्ट्रैक्ट साइन करते समय जांच-पड़ताल कर लें.
वृश्चिक राशि
शनि का नक्षत्र परिवर्तन वृश्चिक राशि वालों को नुकसान पहुंचा सकता है. धन-संपत्ति से जुड़ी समस्या हो सकती है. सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. दुर्घनटा की आशंका है.
मीन राशि
शनि का शतभिषा नक्षत्र में गोचर मीन राशि के जातकों के लिए अशुभ परिणाम वाला रहेगा. वैसे भी इस राशि पर शनि के कुंभ राशि में गोचर के साथ साढ़ेसाती शुरू हो गई है. इस दौरान स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहें. सेहत संबंधी समस्या हो सकती है. आमदनी से अधिक खर्चों में बढ़ोतरी होगी. इस दौरान महत्वपूर्ण काम फिलहाल के लिए टाल दें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)