Trending Photos
Shukra Gochar In Leo: ज्योतिष शास्त्र में हर ग्रह का अपना खास महत्व होता है. शुक्र ग्रह को वैभन, धन, ऐश्वर्य, विलासिता और सुंदरता का कारक ग्रह माना गया है. ऐसे में शुक्र के गोचर करने से इन सेक्टरों पर भी प्रभाव देखने को मिलेगा. बता दें कि 7 जुलाई को शुक्र ने सिंह राशि में प्रवेश कर लिया है और 7 अगस्त तक इसी राशि में रहने वाले हैं. इससे 3 राशि के जातकों को तरक्की और धनलाभ के प्रबल योग बन रहे हैं. जानें इन 3 लकी राशियों के बारे में.
कुंभ राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्र का गोचर कुंभ राशि वालों के लिए शुभ फलदायी साबित होगा. 7 अगस्त तक ये राशि के जातक खूब धन बटोरने वाले हैं. बता दें कि शुक्र का गोचर इस राशि के सप्तम भाव में होने जा रहा है. वहीं, शुक्र इसके चतुर्थ और नवम भाव के स्वामी हैं. ऐसे में आपको किस्मत का पूरा साथ मिल सकता है. इतना ही नहीं, इस समय आपको भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी. इस अवधि में खुद को आध्यात्म से जुड़ा महसूस करेंगे. इतना ही नहीं, इस समय आपकी आर्थिक स्थिति में भी बढ़ोतरी होगी. धन प्राप्ति के नए अवसर मिलेंगे.
मिथुन राशि
बता दें कि मिथुन राशि वालों के लिए भी ये समय बेहद शुभ फलदायी रहेगा. बता दें कि शुक्र आपकी राशि के तीसरे भाव में गोचर कर चुके हैं. वहीं, शुक्र इस राशि के पांचवे और 12वें भाव के स्वामी है. ऐसे में आपको संतान पक्ष की ओर से शुभ समाचार मिल सकते हैं. प्रेम संबंधों में सफलता मिलेगी. वहीं, अगर आप सेविंग कर रहे हैं, तो सफल रहेंगे. व्यापारियों के लिए भी शुक्र का ये गोचर लाभदायी रहेगा. व्यापार में उन्नति करेंगे. विदेशों से जुड़े व्यापार वाले लोगों को भी धन लाभ होगा.
तुला राशि
इन राशि वालों के लिए भी शुक्र का गोचर अनुकूल रहेगा.बता दें कि ये गोचर इस राशि के इनकम भाव में होगा. इसलिए इस समय आपकी आय में बढ़ोतरी हो सकती है. इनकम के नए स्त्रोत खुलेंगे. वहीं, व्यक्ति की आर्थिक स्थिति पहले से ज्यादा मजबूत होगी. धन प्राप्ति के नए अवसर प्राप्त होंगे. पुराने निवेश से इस समय लाभ होगा. जीवनसाथी की तरक्की निश्चित है. इस समय आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. पार्टनरशिप में काम शुरू करना लाभदायी रहेगा.
Nag Panchami Upay: कालसर्प से मुक्ति के लिए नागपंचमी का दिन है बेहद खास, बस करना होगा ये छोटा-सा काम
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)