Surya Gochar 2023: सूर्य गोचर से बदलेगी इनकी बिगड़ी तकदीर, नौकरी में प्रमोशन व बिजनेस में होगा मुनाफा
Advertisement
trendingNow11783236

Surya Gochar 2023: सूर्य गोचर से बदलेगी इनकी बिगड़ी तकदीर, नौकरी में प्रमोशन व बिजनेस में होगा मुनाफा

Surya Gochar 2023 Time: ग्रहों के राजा सूर्य देव आज राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. वह मिथुन राशि से कर्क में गोचर करेंगे. उनका यह राशि परिवर्तन सभी राशियों पर कई तरह के प्रभाव डालेगा. ऐसे में जानते हैं कि आपकी राशि के लिए सूर्य का यह गोचर कैसा रहेगा.

सूर्य गोचर

Surya Gochar 2023 in Hindi: अंतरिक्ष में अन्य ग्रहों की तरह सूर्य देव भी विभिन्न राशियों में घूमते रहते हैं. किसी भी राशि में उनका यह प्रवास लगभग एक महीने का होता है. इस बार सूर्य नारायण 17 जुलाई से मिथुन राशि छोड़ कर कर्क राशि में प्रवेश कर रहे हैं. सूर्य ग्रहों के राजा हैं. ऐसे में उनका यह परिवर्तन सभी राशियों के लोगों पर कुछ न कुछ प्रभाव डालेगा. आइए जानते हैं, आपके लिए कैसा रहेगा सूर्य का प्रभाव...

मेष- सुखों में वृद्धि के साथ ही दिमाग लग्जरी सुविधाओं की ओर प्रभावित दिखेगा. पिता, सरकार, और ऑफिस में बॉस का साथ मिलेगा. नौकरी में कार्यभार बढ़ेगा. व्यापारिक मामलों में सजग रहें. क्रोध अधिक आएगा लेकिन ग्राहकों के साथ अच्छा व्यवहार रखें. विद्यार्थी या युवा आत्मविश्वास कमजोर न करें.  परिवार में जहां एक ओर बड़े बुजुर्ग व पिता का सहयोग प्राप्त होगा, तो दूसरी ओर दांपत्य जीवन में कुछ खटपट बनी रहेगी. महिलाएं शांति के लिए शिवजी पर जल चढ़ाएं. हृदय रोग से पीड़ित लोगों को इस समय अपना पूरा ध्यान रखना चाहिए वह खानपान हो या फिर दिनचर्या सभी को ठीक करके रखें.

वृष- इस राशि के लोगों को सूर्य और बुध की युति से प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. नौकरी वालों को अच्छे पद की प्राप्ति होगी. विदेश यात्रा का मौका मिल सकता है. टूरिंग जॉब वालों को अधिक यात्राएं करनी होंगी. व्यापार में अधिक मुनाफा कमाने के लिए टेक्नोलॉजी की मदद लें. भाई बहनों की संगत पर ध्यान रखना होगा. प्रापर्टी के संबंध में किसी प्रकार का विवाद सामने आ सकता है जिसको लेकर आप परेशान रहेंगे. वाहन दुर्घटना और पुराने लोग आपकी परेशानियों को बढ़ा सकते हैं इसलिए सजग रहें और लापरवाही से बचें. भोजन हल्का रखें क्योंकि एसिडिटी की समस्या बढ़ेगी.   

मिथुन- आपको एक महीना अपनी वाणी पर कंट्रोल रखना होगा. तोल मोल कर बोलें. ऑफिशियल कार्यों को लेकर प्लानिंग करें. यदि भूलवश कोई गलती हो जाए तो उसे स्वीकार कर ठीक कर लें. कारोबार से जुड़े लोगों के सरकारी कार्य बनेंगे जो पैसे अभी तक अटके हुए थे वह भी मिलने की संभावना है. इस दौरान आप निवेश पर ध्यान दे सकते हैं. युवा वर्ग अपनों से बड़े लोगों के साथ बहस से बचकर रहें, बल्कि उनकी सलाह पर विचार कर आगे बढ़ें. परिवार में बड़ों का सम्मान करें और जन्मदिन पर उपहार दें. आंखों में खुजली, जलन या आंसू बहने जैसी समस्याएं हो सकती हैं.  

कर्क- कर्क राशि के लोगों का मान सम्मान बढ़ेगा. ऑफिस में कार्यभार अधिक रहेगा, ऐसे में सूची के अनुसार काम निपटाएं. पैतृक व्यापार करते हैं तो बड़ों का सानिध्य और उनके बताए रास्ते पर काम करने से अच्छा मुनाफा मिलेगा. टैक्स चोरी से बचें अन्यथा बड़ा जुर्माना भरना पड़ सकता है. सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवा मेहनत को और बढ़ाएं. परिवार की विवादों को हवा न दें, जितना हो सके इस एक माह टालना चाहिए. जिन लोगों के सिर में दर्द अधिक रहता है या माइग्रेन की समस्या है उन्हें मेडिटेशन करना चाहिए, हेड मसाज कराना भी एक उत्तम उपाय हो सकता है. 

सिंह- सिंह राशि के लोग अपने कार्यस्थल में सहकर्मियों के साथ तालमेल बना कर रखें. बोलचाल की भाषा को छोड़कर अधिकांश बातें लिखित रूप से करना ही अच्छा रहेगा. महिला सहकर्मी और बॉस आपके फेवर में रहेंगे. जो कारोबारी विदेशी कंपनियों में पैसा लगाने के बारे में बीते समय से सोच रहे हैं, उनके लिए अब समय अच्छा है. लोन लिया है तो पैसा समय पर चुकाने की प्रक्रिया को तोड़ना नहीं चाहिए. यदि कहीं से धार्मिक कार्यक्रमों का न्योता मिले तो परिवार के साथ अवश्य ही शामिल होना चाहिए. सावन में घर में रुद्राभिषेक कराने से मानसिक चिंता कम होगी. शुगर या बीपी की समस्या से पीड़ित लोगों को नियमित दिनचर्या और दवाइयों का सेवन समय पर करना चाहिए.  

कन्या- टेलीकम्युनिकेशन से जुड़ी कंपनियों में कार्य करने वाले लोगों को सूर्यदेव प्रमोशन दिलाएंगे, ट्रांसफर के साथ उच्च पद मिल सकता है. व्यापारियों की इस बीच कोई बड़ी डील पक्की हो सकती हैं. कम रिस्क वाले कार्यों में पैसे का निवेश कर सकते हैं, अभी बड़ी रिस्क न लें. युवाओं को ज्ञान के साथ खुद को एक्टिव रखना होगा. स्पोर्ट्स की फील्ड में जाने के इच्छुक युवा कंपटीशन में भाग लें. परिवार में बड़े भाई को गैरकानूनी कार्यो से बचने की सलाह दें. आंखों से संबंधित दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. दांतों में कोई परेशानी रहती है तो डेंटिस्ट से एक बार दांतों का चेकअप अवश्य करा लेना चाहिए.

तुला- तुला राशि के जो लोग अभी तक आजीविका के क्षेत्र में अच्छी अपॉर्चुनिटी की खोज में थे उन्हें शुभ समाचार मिलेगा. लाभ कमाने के लिए गलत रास्ते का चुनाव न करें. नौकरी करने वाले ऑफिस में अपनी जिम्मेदारी गंभीरता से पूरी करें, क्विकनेस लानी होगी. पैतृक व्यापारी बड़ों के एक्सपीरियंस से व्यापार को बढ़ाएं. युवाओं की बुद्धि प्रखर है पढ़ाई में मन लगेगा और इसका अच्छा रिजल्ट भी मिल सकेगा. लेकिन पढ़ाई पर ही फोकस बनाए रखना होगा. पिता जी को मनपसंद उपहार दें. जीवन साथी से बहस न करें. पीठ में दर्द रहता है तो योगाभ्यास अवश्य करें.  

वृश्चिक- इस राशि के लोग अपने कामकाज को लेकर पक्के नियम बना लें और समय से ऑफिस पहुंच कर कार्य पर फोकस रखें. टीम का नेतृत्व कर सकते हैं. लग्जरी सामान की बिक्री करने वाले व्यापारियों को बड़े मुनाफे हाथ लगेंगे.  कॉस्मेटिक, ज्वेलरी आदि महिलाओं से संबंधित समान के कारोबार वालों की अच्छी कमाई होगी. युवा सुबह जल्दी उठ कर सूर्य को अर्घ्य अवश्य दें. पिता जी से संबंध बना कर रखें. वाहन बहुत संभल कर चलाना होगा दुर्घटना की आशंका है, स्पीड पर कंट्रोल रखते हुए ट्रैफिक नियमों का पालन करें नहीं तो दिक्कत खड़ी होगी.  

धनु- धनु राशि के लोग ऑफिस के कार्यों में आ रही मुश्किलों का डटकर सामना करें. व्यापारियों को जनसंपर्क पर ध्यान देना चाहिए इस समय हो सकता है कुछ ऐसे लोग टकरा जाएंगे जो भविष्य में आपकी मदद करेंगे. किसी नए प्रोडक्ट में निवेश करने का समय नहीं है. युवाओं को संगत पर विशेष ध्यान देना होगा. यारी दोस्ती सोच समझकर करें. विद्यार्थियों को डीप नॉलेज लेने का समय है. पिता और छोटी बहन के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी, उन्हें स्वास्थ्य संबंधित बातों को लेकर अलर्ट रहने की सलाह दें. स्किन से संबंधित दिक्कतें रहेंगी. शराब मादक पदार्थों का सेवन करने वाले उसे छोड़ दें. 

मकर- सभी के साथ तालमेल बनाकर रखना होगा चाहे वह जीवन साथी, मित्र, पार्टनर या सहकर्मी हों. ऑफिशियल कार्य पेंडिंग रखना ठीक न होगा. बॉस के साथ कम्युनिकेशन बनाए रखें. पार्टनरशिप में व्यापार करने वाले आपसी तालमेल बनाकर चलें तो बिजनेस के लिए अच्छा रहेगा. निवेश का समय चल रहा है. घरेलू समस्याएं बढ़ेगी ऐसे में सदस्यों के साथ कम्युनिकेशन गैप रखना ठीक नहीं रहेगा. परिवार में रुद्राभिषेक कराएं इससे वातावरण में शांति आएगी. पेट में जलन एसिडिटी की समस्या देखने को मिल सकती है. 

कुंभ- इन लोगों को ऑफिशियल कार्यों में चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा और इसके लिए उन्हें तैयार रहना होगा. उच्च पद पाने के लिए कोई कोर्स करें. जो व्यापारी बिजनेस में निवेश करने के विचार में हैं उन्हें इस बात का ध्यान रखना होगा कि पैतृक पैसा या पिता के माध्यम से कोई भी निवेश न करें. प्रसार-प्रचार पर ध्यान दें. सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं को कंपटीशन में सफलता सूची में स्थान मिल सकता है. पिता के स्वास्थ्य में गिरावट हो सकती है इसलिए उनका ध्यान रखें. हड्डियों से संबंधित दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. 

मीन- मीन राशि के लोग ऑफिस में अनावश्यक वाद-विवाद में न फंसे और न ही किसी की बुराई करें. बहिर्मुखी बनते हुए अवसर को भुनाएं. व्यापारियों की संतान कारोबार में जुड़ने की इच्छुक है तो उसे जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. भूमि से संबंधित कार्य करने वाले थोड़ा-थोड़ा करके निवेश करें. विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा साबित होगा, साथ ही जो लोग नौकरी की तैयारी कर रहे हैं उन्हें भी अच्छा प्रपोजल मिल सकेगा. क्रोध को नियंत्रण में रखना होगा. मां को उपहार लाकर दें और उनके साथ वक्त बिताएं. आंखों में दिक्कत होने की आशंका है जो लोग चश्मा लगाते हैं उन्हें एक बार टेस्ट अवश्य करा लेना चाहिए.

Trending news