Sun Transit in Aquarius: सूर्य गोचर से इस राशि वालों की होगी मौज, नौकरी में मिलेगा प्रमोशन व सम्मान
Advertisement
trendingNow11567735

Sun Transit in Aquarius: सूर्य गोचर से इस राशि वालों की होगी मौज, नौकरी में मिलेगा प्रमोशन व सम्मान

Surya Rashi Parivartan: भगवान सूर्य 13 फरवरी को मकर राशि से कुंभ में प्रवेश कर जाएंगे. इसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा. वृश्चिक राशि वालों की बात की जाए तो उनके काम पर बॉस की निगाह बनी रहेगी. वहीं, बैंकिंग की तैयारी कर रहे युवाओं को सफलता मिलेगी.

सूर्य गोचर

Surya Gochar 2023: 13 फरवरी को सूर्य देव कुंभ राशि में प्रातः 09:47 पर पदार्पण कर जाएंगे और फिर यहां पर वह 15 मार्च तक रहने वाले हैं. सूर्य का कुंभ राशि में प्रवेश विशेष महत्व का होने वाला है, क्योंकि कुंभ राशि के स्वामी शनि देव वहां पर पहले से विराजमान हैं और अब सूर्य यानी शनि के पिता भी वहां पहुंच जाएंगे. कुंभ राशि में शनि और सूर्य देव का यह संयोग सभी राशियों पर अपना प्रभाव डालेगा. आइए जानते हैं वृश्चिक राशि के लोगों पर इसका क्या प्रभाव पड़ने वाला है. 

बॉस की निगाहें आपके कार्य पर टिकी रहने वाली है और हो सकता है किसी बड़े कार्य की जिम्मेदारी भी आपके कंधों पर रखी जाए, इसलिए अपने काम को पूरी जिम्मेदारी से करें. लंबे समय से आपकी गुडविल को देखते हुए कार्यस्थल में सम्मान और प्रमोशन मिलने की संभावना है. दूसरों को परफेक्ट करने की स्थिति में अपना अधिक समय खराब न करें, ऑफिस में दूसरों के कामों को आप जज न करें.

अपने नेटवर्क पर आपका ध्यान तो कई दिनों से लगा हुआ है, लेकिन उससे लाभ कमाने का समय अब है. व्यापार में पार्टनर यदि कोई महिला है तो उनके साथ तालमेल बैठाकर चलना होगा. मतभेद होने की आशंका है. जो युवा बैंकिंग के क्षेत्र में तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए फरवरी का महीना अच्छा रहने वाला है.

वृश्चिक राशि वाले के लिए सूर्य देव सुख के घर में आ रहे हैं, ऐसे में आपको आलस्य को त्याग कर दिनचर्या को और नियमित करना होगा. मन में कई तरह के बदलाव के विचार भी आ सकते हैं, क्योंकि शनि महाराज भी जनवरी से इसी स्थान पर विराजमान हैं और वह कई परिवर्तन करा चुके हैं. सुविधाओं का स्तर बढ़ेगा और सूर्य की कृपा से आप एक अच्छी लाइफ का अनुभव करेंगे. जीवनसाथी को यदि अधिक क्रोध आ रहा है तो उन्हें समझाने का प्रयास करें और मेडिटेशन करने की सलाह दें. ऊर्जा का प्रयोग क्रोध में नहीं, अपितु अपने कार्यक्षेत्र में करना होगा. घर में दूसरों को मार्ग दिखाने के चक्कर में समय खराब हो सकता है. सदस्यों के काम में टोका-टाकी नहीं करनी चाहिए. पिता व पिता तुल्य के सानिध्य में रहकर परिवार के सभी निर्णय लेने चाहिए. 27 फरवरी के बाद से भूमि भवन से संबंधित कार्यों में गति देखने को मिल सकती है.

हृदय रोगियों को लापरवाही करने से बचना होगा, क्योंकि कई ग्रहों का कांबिनेशन आपको समस्या दे सकता है. रोगों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. इस समय आप कई बार बीमार पड़ सकते है.

अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें

Trending news