Surya Gochar 2023 Effects in Hindi: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य के राशि परिवर्तन को बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है. कल 13 फरवरी 2023 को तो सूर्य गोचर करके शनि की राशि कुंभ में प्रवेश करेंगे. इससे बन रही शनि-सूर्य की युति कुछ राशि वालों की किस्मत चमका देगी.
Trending Photos
Shani Surya Yuti in Kumbh February 2023: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को ग्रहों का राजा माना गया है. सूर्य हर महीने राशि परिवर्तन करते हैं और इसे संक्रांति कहा जाता है. कल 13 फरवरी 2023 को सूर्य गोचर करके कुंभ राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं, जिसे कुंभ संक्रांति कहा जाता है. सूर्य का यह राशि परिवर्तन बेहद खास है क्योंकि सूर्य, शनि की राशि कुंभ में प्रवेश करेंगे, जिसमें शनि पहले से ही मौजूद हैं. इस तरह कुंभ राशि में शनि और सूर्य की युति बनेगी. सूर्य 14 मार्च 2023 तक कुंभ राशि में रहेंगे. इस तरह सूर्य शनि की यह युति सभी राशि वालों पर असर डालेगी और कुछ राशि वालों की तो किस्मत चमका देगी.
सूर्य गोचर 2023 का समय और प्रभाव
सूर्य 13 फरवरी 2023 की सुबह 9 बजकर 57 मिनट पर कुंभ राशि में गोचर करेंगे. इस गोचर का सबसे शुभ असर 4 राशि वालों पर होगा.
वृषभ राशि- वृषभ राशि के जातकों के लिए सूर्य गोचर बहुत शुभ फल देगा. इन जातकों को नई नौकरी मिल सकती है. बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. व्यापार में लाभ होगा. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. आपका व्यक्तित्व प्रभावी रहेगा.
कन्या राशि- सूर्य राशि परिवर्तन का शुभ प्रभाव कन्या राशि के जातकों पर भी पड़ेगा. इन लोगों को नौकरी में प्रमोशन और सैलरी में बढ़ोतरी मिलने के प्रबल योग बनेंगे. व्यापार बढ़ेगा. लोग आपके कामों की सराहना करेंगे. विरोधी परास्त होंगे.
कुंभ राशि- सूर्य गोचर करके कुंभ राशि में ही प्रवेश करेंगे. इससे कुंभ राशि में शनि और सूर्य की युति बनेगी जो इस राशि के लोगों के लिए बहुत शुभ साबित होगी. इन जातकों का व्यक्तित्व निखरेगा. साझेदारी का काम कर रहे लोगों को मुनाफा होगा.
धनु राशि- 13 जनवरी को सूर्य कुंभ राशि में गोचर धनु राशि वालों को बहुत शुभ फल देगा. ये लोग नया काम या व्यापार शुरू कर सकते हैं. पिता से सहयोग मिलेगा. धन लाभ होगा. रोजाना सूर्य को अर्घ्य देने से हर काम में सफलता मिलेगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)