Vastu Tips : घर की इस दिशा में रखें चाबी, खुल जाएगा बंद किस्मत का ताला
Advertisement
trendingNow11731424

Vastu Tips : घर की इस दिशा में रखें चाबी, खुल जाएगा बंद किस्मत का ताला

Vastu tips for keys:  माना जाता है कि अगर आप सही जगह पर चाबी नहीं रखते हैं तो आपको कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. 

 

घर की इस दिशा में रखें चाबी

Vastu Shastra Upay: वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra)  का हमारे जीवन में गहरा महत्व है, वास्तु शास्त्र में चीजों के रख-रखाव को लेकर सही दिशा और स्थान बताए गए हैं. मान्यता है कि अगर आप वास्तु के नियमों का सही ढंग से पालन करते हैं तो आपको कभी पैसों की कमी नहीं होती. साथ ही, आपको सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. क्या आप जानते हैं वास्तु में चाबी रखने की सही दिशा बताई गई है. माना जाता है कि अगर आप सही जगह पर चाबी नहीं रखते हैं तो आपको कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. 

इस दिशा में चाबी रखना शुभ- वास्तु शास्त्र के अनुसार, चाबी रखने के लिए घर की पश्चिम दिशा शुभ मानी गई है. अगर आप ऐसा करते हैं तो घर में किसी तरह का वास्तु दोष नहीं उत्पन्न होता है. 

इन जगहों पर न रखें चाबियां  (Vastu tips for keys)- 

ड्राइंग रूम - वास्तु के अनुसार, ड्राइंग रूम में कभी भी चाबियां नहीं रखना चाहिए। क्योंकि घर की चाबियां इस जगह पर रखने पर हर किसी की नजर पड़ती है, जो कि अच्छा नहीं माना जाता है. 

पूजा घर - वास्तु के अनुसार, पूजा घर में भी चाबियों को रखने से बचना चाहिए. क्योंकि पूजा करने वाला स्थान घर का सबसे पवित्र स्थान होता है.  ऐसे में गंदी चाबी या गंदे हाथों से इन्हें उठाते है,जिससे नकारात्मकता पैदा होती हैं.

किचन- वास्तु शास्त्र के अनुसार, किचन में चाबी नहीं रखनी चाहिए. रसोई का संबंध घर के सदस्यों से होता है. साथ ही रसोई से पूरे परिवार की तरक्की के साथ स्वास्थ्य जुड़ा होता है. 

Devshayani Ekadashi 2023: देवशयनी एकादशी को जरूर करें इन मंत्रों का जाप, श्री हरि पूरी करेगी सभी मनोकामना 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news