Vastu shastra: बेडरूम में पलंग, कुर्सी आदि आयरन की न हों, जहां तक हो सके बेड रूम में रखे जाने वाला फर्नीचर लकड़ी का ही हो. क्योंकि आयरन के बेड एनर्जी अर्थात नकारात्मक ऊर्जा पैदा करते हैं. इससे पूरे कमरे में नेगेटिव एनर्जी पैदा होने लगती है.
Trending Photos
Vastu dosha of bedroom: फ्लैटों में स्थान कम होने के कारण कमरों में डबल बेड या दीवान जो भी रखे जाते हैं उनमें से ज्यादातर बॉक्स वाले होते हैं लेकिन ये बॉक्स वाले डबल बेड उस कमरे में आने वाली पॉजिटिव एनर्जी को कम करते हैं. कमरे में यदि एनर्जी ही अवरुद्ध होगी तो उसका असर आपके जीवन पर भी पड़ेगा.
वास्तु के अनुसार कैसा हो कमरे का बैड
1. पति पत्नी के बेडरूम में कोशिश तो यही रहनी चाहिए कि बेड प्लेन हों लेकिन आज की फ्लैट कल्चर में शायद आप ऐसा न कर सके तो कम से कम इतना तो कर ही सकते हैं कि बेड के बॉक्सेज में जो भी सामान हो सब करीने से रखा जाए, उसे कबाड़ की तरह न इस्तेमाल किया जाए और न ही कोई ऐसा सामान रखना चाहिए जिसका प्रयोग आपको करना ही नहीं है.
2. बैड में कम से कम से सामान रखना चाहिए, व्यर्थ के सामान को उसमें ठूंस कर रखने से बचना चाहिए. अक्सर लोग बर्तन, पुराने कपड़े या फिर इलेक्ट्रॉनिक सामान को रख देते हैं, लेकिन ऐसा करने से बचना चाहिए यह सब नकारात्मक हैं. नींद ठीक से नहीं आती सपने खराब आते हैं और उसके ऊपर सोने वालों के बीच विवाद बना रहता है.
3. इसके साथ ही बेडरूम में पलंग, कुर्सी आदि आयरन की न हों, जहां तक हो सके बेड रूम में रखे जाने वाला फर्नीचर लकड़ी का ही हो. क्योंकि आयरन के बेड एनर्जी अर्थात नकारात्मक ऊर्जा पैदा करते हैं. ऐसा करने से उस रूम में खिड़की दरवाजे से आने वाली पॉजिटिव एनर्जी इस चिन यानी नेगेटिव एनर्जी के साथ मिल कर न्यूट्रल हो जाएगी.
4. वहीं लकड़ी का फर्नीचर और बेड आदि यांग एनर्जी अर्थात पॉजिटिव एनर्जी पैदा करते हैं. इस कमरे में पैदा होने वाली पॉजिटिव एनर्जी खिड़की दरवाजों के माध्यम से बाहर से आने पॉजिटिव एनर्जी के साथ मिल कर आपके दांपत्य जीवन को खुशियों से भर देगी, आपके जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होने लगेंगी और पति पत्नी एक दूसरे के प्रति समर्पित भाव से व्यवहार करते दिखेंगे.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)