Vastu Tips: गलत पार्किंग यानी टेंशन को बुलावा, कार खड़ी करने की दिशा तय करेगी मालिक की सफलता
Advertisement
trendingNow11311618

Vastu Tips: गलत पार्किंग यानी टेंशन को बुलावा, कार खड़ी करने की दिशा तय करेगी मालिक की सफलता

Vastu Tips for Garage: जिस तरह से घर के वास्तु का ध्यान रखते हैं. उसी तरह से वाहन खड़े रखने की जगह का भी वास्तु ठीक होना चाहिए. इससे वाहन मालिक के सफलता का रास्ता खुलता है. 

 

पार्किंग

Vastu Tips for Parking: वाहन को खरीदना और उसकी ठीक तरह से इस्तेमाल करना, जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी उसकी पार्किंग भी है. अक्सर देखने में आता है कि लोग महंगी गाड़ी तो खरीद लेते हैं, किंतु उसकी व्यवस्थित पार्किंग नहीं करते हैं. नतीजतन वह टेंशन के शिकार हो जाते हैं और टेंशन अधिक समय तक बना रहा तो यह हाई बीपी और डायबिटीज भी दे सकता है. इस लेख में हम पार्किंग की ही बात करेंगे और जानेंगे कि किस दिशा की पार्किंग होती है फायदेमंद.

वाहन खरीदा है तो उसे काफी समय के लिए खड़ा न रखें

वास्तु शास्त्र का मानना है कि कार गैराज या मोटर रखने का स्थान भूखंड के आग्नेय या वायव्य कोण में होना चाहिए. वाहन वही सार्थक होते हैं, जो कम से कम स्थिर यानी खड़े रहें. जब भी स्वामी को वाहन की आवश्यकता पड़े, उस समय उसका वाहन यात्रा करने के लिए तैयार होना चाहिए. कई बार देखा गया है कि लोग वाहन खरीद लेते हैं, लेकिन उस पर यात्रा बहुत कम करते हैं. यह भी एक दोष है, जो गाड़ियां काफी दिनों तक खड़ी ही रहती हैं, उनके मालिकों को मानसिक तनाव और धन हानि का सामना करना पड़ता है.

इस दिशा में पार्किंग की तो सफलता तय 

वायव्य (उत्तर एवं पश्चिम का मध्य) में कार खड़ी करना सबसे अधिक श्रेष्ठ माना गया है. वायव्य के पश्चिम में गैराज होने पर कार स्वामी की यात्राएं सुखद और सफल रहती हैं. ऐसा वाहन गैराज में कम और  यात्राओं में अधिक रहता है. आग्नेय में कार खड़ी करते समय ध्यान रखना चाहिए कि उसमें बहुत अधिक ईंधन नहीं होना चाहिए, क्योंकि यहां पर अग्नि तत्व की प्रधानता होती है.

गैराज के फर्श की ढलान पर भी दें ध्यान

गैराज की फर्श की ढलान उत्तर या पूर्व दिशा की तरफ रखें. ध्यान रखना चाहिए कि गैराज में गाड़ी खड़ी करने के बाद उसके चारों ओर जगह छूटनी चाहिए.

इस दिशा में भूलकर न खड़ी करें कार 

वाहन ईशान कोण में कतई नहीं खड़ा करना चाहिए. ईशान में गाड़ी खड़ी होने पर घर में संतान संबंधी समस्याएं रहती हैं. ऐसे घर में बच्चों को बहुत अधिक मानसिक तनाव रहता है. यहां पर बना गैराज घर के मुखिया को महत्वपूर्ण निर्णय लेने में भ्रमित रखता है. गाड़ी खड़ी करते समय कार का मुंह हमेशा उत्तर या पूर्व में रखें. ध्यान रहे कि गाड़ी का मुख दक्षिण या पश्चिम की ओर न रहे,  क्योंकि दशा और दिशा ही आपकी सफलता को सुनिश्चित करता है.

गैराज को कबाड़खाना कतई न समझें

एक बात ध्यान रखने वाली है कि गैराज को कबाड़खाना कतई न समझें. यहां पर साफ-सफाई का ध्यान रखना होगा, साथ ही बाहर निकलने का रास्ता भी अवरोध मुक्त होना चाहिए. गैराज की दीवारों को रंगने के लिए सफेद, पीला या हल्के रंग अच्छे रहते हैं.

अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें

ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news