VASTU TIPS: पति-पत्नी में रहती है खटपट, ये वास्तु टिप्स दूर करेंगे टेंशन
Advertisement
trendingNow11433320

VASTU TIPS: पति-पत्नी में रहती है खटपट, ये वास्तु टिप्स दूर करेंगे टेंशन

Vastu Tips for Relationships: कभी न कभी हर रिश्ते में तनाव, गलतफहमियां पैदा हो जाती हैं. रिश्तों में तनाव दूर करने की कोशिश हम सभी करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस काम में वास्तु भी आपके लिए मददगार साबित हो सकती है.

VASTU TIPS: पति-पत्नी में रहती है खटपट, ये वास्तु टिप्स दूर करेंगे टेंशन

Vastu Tips for Married Life:  जीवन में रिश्ते सबसे अधिक महत्व रखते हैं. विशेष तौर पर जीवन साथी के साथ मधुर संबंध जीवन में खुशियों के लिए बहुत जरूरी है. जीवन विरोधाभासों से भरा है और रिश्ते भी कभी एक से नहीं रहते हैं. कभी न कभी हर रिश्ते में तनाव, गलतफहमियां पैदा हो जाती हैं. रिश्तों में तनाव दूर करने की कोशिश हम सभी करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस काम में वास्तु भी आपके लिए मददगार साबित हो सकती है.

यदि आपका अपने जीवन साथी से मन मुटाव चल रहा है और दांपत्य जीवन में दूरियां बढ़ गई हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे वास्तु टिप्स बताएंगे कि जिन्हें अपना कर आप रिश्तों को फिर से मधुर बना सकती हैं.

बेडरूम को रूखें साफ
बेडरूम हमेशा साफ़-सुथरा होना चाहिए. हर चीज सही जगह पर रखी होनी चाहिए और बेडरूम में कोई भी खराब या टूटी-फूटी चीज नहीं होनी चाहिए. मान्यता है कि अस्त व्यस्त बेडरूम रिश्तों में दूरिया पैदा करता है. घर के मास्टर बेडरूम का उपयोग केवल एक शादीशुदा जोड़े को ही करना चाहिए.

सोते समय सही दिशा में हो पैर
सोते समय आपके पैर कभी भी दक्षिण दिशा में नहीं होने चाहिए. इससे नकारात्मक प्रभाव पड़ता है और पति-पत्नी का रिश्ता खराब हो सकता है.

बेडरूम नहीं होना चाहिए शीशा
शादीशुदा जोड़े के बेडरूम में शीशा नहीं लगा होना चाहिए. अगर शीशा लगाना जरूरी भी हो तो इसे बेड के सामने नहीं लगाना चाहिए. बेडरूम  के दरवाजे के पास भी शीशा नहीं लगा होना चाहिए. बेडरूम में अगर शीशा हो तो सोते समय उसे ढंक देना चाहिए.

बेडरूम में बातों का भी रखें ध्यान
आपका बेड अंडाकार या गोल नहीं होना चाहिए. शादीशुदा जोड़े को हमेशा एक ही गद्दे का इस्तेमाल करना चाहिए. बेडरूम में हिंसक जानवरों या देवताओं की तस्वीरें नहीं होनी चाहिए. घर के मास्टर बेडरूम का उपयोग केवल एक शादीशुदा जोड़े को ही करना चाहिए.

किचन में इन बातों का रखें ध्यान
पति-पत्नी के रिश्तों बेहतर के लिए घर के किचन में भी कुछ वास्ते टिप्स अपनाने चाहिए. किचन में गैस स्टोव और सिंक को कभी भी एक ही लाइन में नहीं रखना चाहिए. ये दोनों आग और पानी जैसे अलग-अलग तत्वों का प्रतीक हैं.

इस रंग के पहने कपड़ें
अगर आप अपने जीवन साथी के साथ अपने सबंधों को फिर से मजबूत बनाना चाहते हैं तो आपको लाल रंग के कपड़े ज्यादा से ज्यादा पहनने की कोशिश करनी चाहिए. लाल रंग लड़ाई झगड़ों, मतभेदों को दूर करता है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)

 

Trending news