Trending Photos
Budh Grah Remedies: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब भी किसी जातक की कुंडली में कोई ग्रह कमजोर होता है, तो उसे कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ऐसे ही अगर किसी जातक की कुंडली में बुध ग्रह कमजोर होता है, तो उसे त्वचा संबंधी समस्याओं से गुजरना पड़ता है. साथ ही, व्यक्ति को शिक्षा से संबंधित एकाग्रता की कमी होती है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुधवार का दिन गणेश जी के साथ-साथ बुध ग्रह को भी समर्पित है. इस दिन गणपति जी के कुछ उपाय करने से व्यक्ति को शुभ फलों की प्राप्ति होती है. इतना ही नहीं, ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह की स्थिति को मजबूत करने के लिए भी कुछ मंत्रों के बारे में बताया गया है. इनके जाप से व्यक्ति का दिमाग तेज होता है.
बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए मंत्र
बुध देव का पौराणिक मंत्र
ॐ प्रियङ्गुलिकाश्यामं रूपेणाप्रतिमं बुधम्।सौम्यं सौम्यगुणोपेतं तं बुधं प्रणमाम्यहम्।।
बुध देव का पूजा मंत्र
ॐ ऐं स्त्रीं श्रीं बुधाय नमः
बुध देव का वैदिक मंत्र
ॐ उदबुध्यस्वाग्ने प्रति जागृहि त्वमिष्टापूर्ते स सृजेथामयं च अस्मिन्त्सधस्थे अध्युत्तरस्मिन् विश्वेदेवा यजमानश्च सीदत।।
बुध देव का गायत्री मंत्र
ॐ सौम्यरुपाय विद्महे वाणेशाय धीमहि तन्नौ सौम्यः प्रचोदयात्।।
बुध देव का बीज मंत्र
ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः।।
बुध ग्रह के मंत्रों के लाभ
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पढ़ाई में एकाग्रता बढ़ाने और बुद्धि को तेज करने के लिए नियमित रूप से इनमें से किसी भी मंत्र का जाप किया जा सकता है. इससे कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति मजबूत होती है.
- मान्यता है कि बुध ग्रह के मजबूत होने से व्यक्ति की सोचने की क्षमता में विकास होता है. साथ ही तर्क करने की शक्ति बढ़ती है.
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुध ग्रग के मजबूत होने से करियर में व्यक्ति को नए मुकाम हासिल होते हैं. व्यक्ति की याददाश्त तेज होती है.
- कहते हैं कि कुशाग्र बुद्धि के जरिए व्यक्ति सही से निर्णय ले पाता है और उसे जीवन में हर क्षेत्र में सफलता मिलती है.
- बुद्धि के तेज होने व्यक्ति को व्यापार और नौकरी में उन्नति मिलती है.
- लंबे समय से रुके हुए काम भी इस दौरान पूरे हो जाते हैं.
अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)