Mundan Ceremony: नहीं जानते होंगे बच्‍चे का मुंडन कराने के पीछे का ये कारण, दिमाग से है सीधा संबंध!
topStories1hindi1551078

Mundan Ceremony: नहीं जानते होंगे बच्‍चे का मुंडन कराने के पीछे का ये कारण, दिमाग से है सीधा संबंध!

Why Mundan Sanskar: हिंदू धर्म में बच्‍चे के जन्म के कुछ समय बाद उसका मुंडन कराने या सिर मुंडवाने की परंपरा है. 16 संस्‍कारों में मुंडन संस्‍कार को बहुत अहम माना जाता है और इसके पीछे धार्मिक के साथ-साथ वैज्ञानिक कारण भी हैं. 

Mundan Ceremony: नहीं जानते होंगे बच्‍चे का मुंडन कराने के पीछे का ये कारण, दिमाग से है सीधा संबंध!

Significance of Mundan Sanskar in Hindi: हिंदू धर्म में जन्‍म से लेकर मृत्‍यु तक के 16 संस्‍कार बताए गए हैं. इन सभी संस्‍कारों के पीछे कोई न कोई धार्मिक और वैज्ञानिक कारण हैं. इन्‍हीं में से एक संस्‍कार है मुंडन संस्‍कार. आमतौर पर बच्‍चे के जन्‍म के एक साल के अंदर ही मुंडर संस्‍कार किया जाता है लेकिन मराठी समुदाय में बच्‍चे के 7 साल का होने तक मुंडन संस्‍कार किया जा सकता है. कुछ लोगों में मुंडन संस्‍कार की परंपरा शादी की तरह बहुत धूमधाम से निभाई जाती है. 


लाइव टीवी

Trending news