14वें Auto Expo का आगाज आज, इन बाइक्स पर रहेगी सबकी नजर
Advertisement

14वें Auto Expo का आगाज आज, इन बाइक्स पर रहेगी सबकी नजर

14वां ऑटो एक्सपो (Auto Expo) बुधवार से शुरू हो रहा है. इस दौरान देश और विदेश से तमाम कंपनियां इसमें हिस्सा ले रही हैं. ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में होने वाले ऑटो एक्सपो में इस बार 100 कंपनियां अपनी 300 से अधिक गाड़ियां प्रदर्शित करेंगी.

14वें Auto Expo का आगाज आज, इन बाइक्स पर रहेगी सबकी नजर

नई दिल्ली : 14वां ऑटो एक्सपो (Auto Expo) बुधवार से शुरू हो रहा है. इस दौरान देश और विदेश से तमाम कंपनियां इसमें हिस्सा ले रही हैं. ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में होने वाले ऑटो एक्सपो में इस बार 100 कंपनियां अपनी 300 से अधिक गाड़ियां प्रदर्शित करेंगी. इस दौरान हाइब्रिड वाहन आकर्षण का केंद्र रहेंगे. एक्सपो में कंपनियां कार, एमयूवी, एसयूवी, वैन, टू-वीलर, थ्री-वीलर, स्पेशल वीकल, कंसेप्ट वीकल, ट्रक, बस, विंटेज कार, सुपर कार, सुपर बाइक आदि प्रदर्शित करेंगी. इस बार के ऑटो एक्सपो में 24 कारों की लॉन्चिंग की जाएगी. आम दर्शकों के लिए इसकी एंट्री 9 फरवरी यानी शुक्रवार से शुरू होगी.

ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो में इस बार 100 कंपनियां अपनी 300 से अधिक गाड़ियां प्रदर्शित कर सकती हैं. इस दौरान हाइब्रिड वाहन आकर्षण का केंद्र रहेंगे. एक्सपो में कंपनियां कार, एमयूवी, एसयूवी, वैन, टू-वीलर, थ्री-वीलर, स्पेशल वीकल, कंसेप्ट वीकल, ट्रक, बस, विंटेज कार, सुपर कार, सुपर बाइक आदि प्रदर्शित करेंगी. इस बार के ऑटो एक्सपो में 24 कारों की लॉन्चिंग की जाएगी.

ऑटो एक्सपो 14 जनवरी तक चलेगा. इस बार के ऑटो एक्सपो का आयोजन ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसीएमए), भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) और द सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैनुफैक्चर्स (सियाम) मिलकर कर रहे हैं. आयोजकों के अनुसार ऑटो एक्सपो को इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ मोटर व्हीकल मैन्युफैक्चर्स (ओआईसीए) की मान्यता प्राप्त है और इसका आयोजन ग्रेटर नोएडा के द इंडिया एक्सपो मार्ट में किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : Auto Expo में इस दमदार स्कूटर को लॉन्च करेगी Yamaha, ये हैं फीचर्स

इन बाइक और स्कूटर पर रहेगी नजर
दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी ने घोषणा की है कि कंपनी इस बार 11 वाहनों को प्रदर्शित करेगी. इन मॉडल में एक रेसिंग बाइक भी शामिल है. इसके अलावा कंपनी अपने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्लेटफार्म पर कॉन्सेप्ट स्कूटर भी पेश करेगी.
ऑटो एक्सपो में यामाहा की तरफ से नोजा ग्रांडे स्कूटर को पेश करने की उम्मीद है. यह 125 cc का स्कूटर होगा.
ट्वेंटी टू मोटर्स की तरफ से रिवर्स में चलने वाला स्कूटर फ्लो को लॉन्च किया जाएगा. यह स्कूटर एक बार चार्ज होने के बाद 80 किमी की दूरी तय करता है.
यामहा की बाइक R15 V3 के भी इस बार लॉन्च होने की उम्मीद की जा रही है. कुछ डीलर्स के यहां इसकी बुकिंग भी चल रही है.
दुपहिया वाहन में होंडा की तरफ से मोटर साइकिल और स्कूटर के साथ इलेक्ट्रिक बाइक की भी प्रदर्शनी की जाएगी.

इन कारों का हो सकता है दीदार

  • कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स इस बार 6 इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश करेगी.
  • इस बार के ऑटो एक्सपो में किआ मोटर्स पहली बार कारों के मेले में हिस्सा ले रही हैं. इस कंपनी के एक इलेक्ट्रिक और दो प्लग-इन हाइब्रिड मॉडल आने की संभावना है.
  • मारुति सुजुकी की तरफ से इलेक्ट्रिक कार के कॉन्सेप्ट वर्जन के पेश होने की भी उम्मीद जताई जा रही है. यह कार साल 2020 तक भारतीय सड़कों पर नजर आ सकती है. इसके अलावा कंपनी नेक्स्ट-जेनेरेशन हाइब्रिड टेक्नोलॉजी वाला नया मॉडल भी शोकेस कर सकती है.
  • जापान की टोयोटा भी अपनी इलेक्ट्रिक कार, दो हाइब्रिड कार और एक प्लग-इन हाइब्रिड मॉडल का प्रदर्शन कर सकती है.
  • ऑटो एक्स्पो 2018 में महिंद्रा अपने 6 इलेक्ट्रिक व्हीकल का प्रदर्शन कर सकती हैं.
  • रेनो क्विड के इलेक्ट्रिक संस्करण को भी इस बार के ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया जा सकता है. कंपनी 2022 तक कारों के 12 इलेक्ट्रिक मॉडल लाने की योजना बना रही है.

ऑटो एक्सपो की तारीख व समय (7 व 8 फरवरी को प्रेस के लिए)

तारीख बिजनेस क्लास के लिए आम नागरिकों के लिए
9 फरवरी 10 बजे से 1 बजे तक    1 बजे 6 बजे तक
10 फरवरी -------------- 10 से 7 बजे तक
11 फरवरी -------------- 10 बजे से 7 बजे तक
12 फरवरी 10 बजे से 1 बजे तक    1 बजे 6 बजे तक
13 फरवरी 10 बजे से 1 बजे तक    1 बजे 6 बजे तक
14 फरवरी -------------- 10 बजे 5 बजे तक

Auto Expo में 11 टू-व्हीलर पेश करेगी होंडा, फोटो देखने के लिए क्लिक करें

ये हैं टिकट के रेट

  • वीक डेज- 350 रुपये (जनरल ऑवर - दोपहर 1 से शाम 6 बजे तक)
  • वीक डेज- 750 रुपये (बिजनेस ऑवर- सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक)
  • वीकेंड- 475 रुपये (जनरल ऑवर- सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)
  • लास्ट डे - 450 रुपये (जनरल ऑवर- सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक)

ऐसे मिलेगा टिकट
आयोजकों की तरफ से बताया गया कि टिकट ऑनलाइन www.bookmyshow.com से खरीदा जा सकता है. इसके अलावा आप राजीव चौक, बॉटेनिकल गार्डन, प्रगति मैदान और ओखला बर्ड सेंचुरी मेट्रो स्टेशन से भी टिकट खरीद सकते हैं.

ऑटो से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

Trending news