2022 Audi A8 L Facelift Launch Date: नई 2022 ऑडी ए8 एल फेसलिफ्ट (2022 Audi A8 L facelift) की कीमतों की घोषणा 12 जुलाई 2022 को की जाएगी. बाजार में लॉन्च होने से पहले मॉडल पूरे भारत में डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गया है.
Trending Photos
2022 Audi A8 L Facelift Features: नई 2022 ऑडी ए8 एल फेसलिफ्ट (2022 Audi A8 L facelift) की कीमतों की घोषणा 12 जुलाई 2022 को की जाएगी. बाजार में लॉन्च होने से पहले मॉडल पूरे भारत में डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गया है. आधिकारिक बुकिंग 10 लाख रुपये की टोकन राशि के साथ जारी है. बाजार में इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज और मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास से होगा. नए 2022 ऑडी ए8 एल फेसलिफ्ट मॉडल की कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) होने की संभावना है.
कार में ज्यादातर कॉस्मेटिक बदलाव आगे की ओर यानी फ्रंट में किए गए हैं. नए A8 L में जाली पैटर्न के साथ अधिक आक्रामक रूप से डिजाइन की गई ग्रिल और रिवाइज्ड क्रोम स्ट्रिप के साथ फॉग लैंप असेंबली मिल सकती है. कहा जा रहा है कि ऑडी के नए डिजिटल मैट्रिक्स एलईडी हेडलैम्प्स में लाइट को अलग-अलग पिक्सल में स्प्लिट करने के लिए लगभग 1.3 मिलियन माइक्रो-मिरर हैं.
यह भी पढ़ें- इन वाहनों को आगे निकलने का रास्ता नहीं दिया तो कटेगा 10000 रुपये का चालान
विश्व स्तर पर इस मॉडल में कई नए एस लाइन के फीचर्स मिलते हैं. मौजूदा मॉडल की तरह ही, नया मॉडल वैकल्पिक क्रोम और ब्लैक एक्सटीरियर पैकेज के साथ आ सकता है. खरीदारों के पास नए मैटेलिक और मैट एक्सटीरियर कलर ऑप्शन होंगे. प्रॉक्सिमिटी सेंसर के साथ डिजिटल OLED ब्रेक लाइट स्टैंडर्ड के रूप में मिल सकती है.
केबिन के अंदर कुछ बड़े अपडेट किए जाने की संभावना है. नई A8 L फेसलिफ्ट में पीछे की सीट पर बैठे यात्रियों के लिए दो अतिरिक्त 10.1-इंच इंफोटेनमेंट डिस्प्ले मिल सकती हैं. इसमें अपडेटेड एमआईबी 3 सॉफ्टवेयर मिलेगा. 2022 A8 L फेसलिफ्ट में फोल्ड-आउट सेंटर कंसोल टेबल, बार कंपार्टमेंट वाला कूलर और परफ्यूम फंक्शन वैकल्पिक पेशकश के रूप में मिलेंगे.
यह भी पढ़ें- ये हैं देश में बिकने वाली बेस्ट सस्ती इलेक्ट्रिक कारें; जानें नाम और फीचर्स
भारत में नई ऑडी A8 L में मौजूदा 3.0L TFSI पेट्रोल इंजन ही हो सकता है, जो 340bhp पावर जनरेट करता है. हालांकि, पेट्रोल यूनिट 461बीएचपी जनरेट करने वाले माइल्ड हाइब्रिड ऑप्शन के साथ भी आ सकती है. इसे 8-स्पीड टिपट्रॉनिक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और ऑडी के क्वाट्रो AWD (ऑल-व्हील ड्राइव) सिस्टम से जोड़ा जा सकता है.
लाइव टीवी