24 हजार रुपये सस्ता हो गया है ये Electric Scooter! जान लीजिए डिटेल, मौका चूक न जाए
Advertisement

24 हजार रुपये सस्ता हो गया है ये Electric Scooter! जान लीजिए डिटेल, मौका चूक न जाए

देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी एथर एनर्जी ने हाल ही में ईवी पॉलिसी 2021 के बाद अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450 Plus की कीमत में बदलाव किया है.

 Electric Scooter

नई दिल्ली: फ्यूल की बढ़ती महंगाई के बीच इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकारें अपने यहां इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) पॉलिसी लागू कर रही हैं. सरकार के इन नीतियों और प्रयासों का सबसे बड़ा असर इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों पर पड़ रहा है. इस बीच अब देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी एथर एनर्जी ने हाल ही में ईवी पॉलिसी 2021 के बाद अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450 Plus की कीमत में बदलाव किया है.

  1. फ्यूल की बढ़ती महंगाई के बीच इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को मिल रहा है बढ़ावा 
  2. 24 हजार रुपये तक सस्ती हो गई है इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450 Plus
  3. जानिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की खासियत और सभी डिटेल 

कंपनी ने दी जानकारी 

कंपनी के सीईओ ने ट्विटर पर ऐलान करते हुये कहा कि नई ईवी सब्सिडी नीति के लिए धन्यवाद, अब एथर 450 प्लस की कीमत महाराष्ट्र में 24,000 रुपये कम हो गई है. एथर 450 प्लस पहले 1.28 लाख रुपये, में था. एथर 450 प्लस की कीमत अब 1.03 लाख रुपये, एक्स-शोरूम मुंबई है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत अन्य भारतीय राज्यों की तुलना में महाराष्ट्र में सबसे कम है. 

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर! Swiggy-Zomato से खाना मंगाना होगा महंगा, GST काउंसिल कमेटी ने की सिफारिश

एथर एनर्जी के सह-संस्थापक और सीईओ तरुण मेहता ने अपने ट्वीट में लिखा, 'महाराष्ट्र में आखिरकार ईवी सब्सिडी लाइव होने जा रही है. जिसके बाद Ather 450 Plus की कीमतें 24,000 रुपये तक कम हो गई हैं. अब राज्य में इसकी कीमत 1.03 लाख रुपये है, जो आज देश में सबसे कम है.'

इलेक्ट्रिक स्कूटर की खासियत 

1. Ather 450 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.4kWh की क्षमता का बैटरी पैक इस्तेमाल किया है.
2. इसका इलेक्ट्रिक मोटर 5.4 kW की पावर और 22 Nm का  टॉर्क जेनरेट करता है.
3. कंपनी की मानें तो  ये स्कूटर महज 3.9 सेकेंड में ही 0 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.
4. सिंगल चार्ज में ये स्कूटर 70 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देता है.
5. रेगुलर चार्जर से इसे चार्ज होने में 5 घंटा 45 मिनट का समय लगता है. 

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

LIVE TV

Trending news