Car Driving Tips: लोग ट्रैफिक जाम वाले शहरों में ऑटोमैटिक कारों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इसके साथ महिलाओं को भी ऑटोमेटिक कार चलाने में आसानी होती है. हालांकि ऑटोमेटिक गियरबॉक्स वाली कार चलाते समय अधिकतर लोग एक बड़ी गलती कर देते हैं, जिसकी वजह से उनकी गाड़ी के ब्रेक फेल भी हो सकते हैं.
Trending Photos
Automatic Car Driving: भारतीय बाजार में अब ऑटोमेटिक गियरबॉक्स (Automatic Cars) वाली कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. इन कारों की खास बात होती है कि इनमें आपको बार-बार गियर बदलने की झंझट नहीं रहती. ना ही आपको क्लच दबाना है. यहां तक कि इन कारों में क्लच होता ही नहीं. यही वजह है कि लोग ट्रैफिक जाम वाले शहरों में इस तरह की कारों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इसके साथ महिलाओं को भी ऑटोमेटिक कार चलाने में आसानी होती है. हालांकि ऑटोमेटिक गियरबॉक्स वाली कार चलाते समय अधिकतर लोग एक बड़ी गलती कर देते हैं, जिसकी वजह से उनकी गाड़ी के ब्रेक फेल भी हो सकते हैं.
अगर आपने भी कभी ऑटोमेटिक कार चलाई है तो आपको पता होगा कि इन कारों में आप जब ड्राइव मोड (D) एक्टिवेट कर देते हैं और ब्रेक को छोड़ते हैं तो गाड़ी धीरे-धीरे चलने लगती है. कार के इस तरह चलने को हम क्रॉलिंग (Crowling) कहते हैं. जैसे ही आप ब्रेक लगाते हैं तो गाड़ी फिर से रुक जाती है.
हालांकि इंजन लगातार आगे चलने की कोशिश करता रहता है, लेकिन आप ब्रेक से उसे रोके रहते हैं. ऐसे में ऑटोमैटिक कार के ब्रेक जल्द ही खराब हो सकते हैं, एक मैनुअल कार के मुकाबले. इस परेशानी से बचने का सही तरीका है कि जब भी आप ट्रैफिक लाइट पर या किसी ऐसी जगह कार रोकें जहां थोड़े समय तक रुके रहना पड़ सकता है, तो कार में N (न्यूट्रल) या P (पार्किंग) मोड एक्टिवेट कर लें.
ऑटोमैटिक कार चलाते समय ना करें ये गलतियां
1. हमेशा अपने लेफ्ट पांव को साइड में रखें और इसका इस्तेमाल न करें.
2. अक्सर लोग दोनों पांव से ऑटोमैटिक कार चलाने लगे हैं, जिससे दुर्घटना हो सकती है.
3. ढलान पर न्यूट्रल गियर का इस्तेमाल न करें.
4. पार्किंग गियर का इस्तेमाल करते समय पहले कार को रोके
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे