Bajaj ने बंद कर दी ये धांसू बाइक! 180cc का मिलता था इंजन, 17hp की थी मैक्सिमम पावर
Advertisement
trendingNow11320707

Bajaj ने बंद कर दी ये धांसू बाइक! 180cc का मिलता था इंजन, 17hp की थी मैक्सिमम पावर

Bajaj Pulsar 180: टू-व्हीलर निर्माता बजाज ऑटो ने अपनी पल्सर सीरीज के पॉपुलर मॉडल पल्सर 180 को बंद कर दिया है. हालांकि, कंपनी ने इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है लेकिन अब यह बाइक कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर नहीं आती है. इसे वहां से हटा दिया गया है.

Bajaj ने बंद कर दी ये धांसू बाइक! 180cc का मिलता था इंजन, 17hp की थी मैक्सिमम पावर

Bajaj Pulsar 180 Discontinued: टू-व्हीलर निर्माता बजाज ऑटो ने अपनी पल्सर सीरीज के पॉपुलर मॉडल पल्सर 180 को बंद कर दिया है. हालांकि, कंपनी ने इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है लेकिन अब यह बाइक कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर नहीं आती है. इसे वहां से हटा दिया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि बजाज ने इसकी कम डिमांड के कारण यह कदम उठाया है. गौरतलब है कि पल्सर सीरीज को पहली बार 2001 में लॉन्च किया गया था. कंपनी ने भारत में पल्सर सीरीज के तहत सबसे पहले पल्सर 180 को ही लॉन्च किया था और लॉन्च के बाद से ही इसे ग्राहकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी. इसके स्टाइलिश लुक ने लोगों को काफी आकर्षित किया था. कुछ ही समय में यह आइकॉनिक मॉडल बन गया था. 

लेकिन 2019 में BS6-एमिशन नॉर्म्स के चलते पल्सर 180 को बंद कर दिया गया था और इसकी जगह पल्सर 180F को बाजार में लाया गया था. इसके बाद फरवरी 2021 में कंपनी ने पल्सर 180 को फिर से लॉन्च किया और 180F को इससे रिप्लेस कर दिया. इसी बीच अब एक बार फिर से कंपनी ने पल्सर 180 को बंद कर दिया है. ऐसा हो सकता है कि कंपनी इसकी जगह कोई अन्य मॉडल लाने की योजना बना रही हो और उसी के लिए स्पेस तैयार करने के उद्देश्य से कंपनी ने पल्सर 180 को बंद किया हो.

पल्सर 180 में 178.6cc, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन आता था. यह इंजन 8,500 rpm पर 17hp मैक्सिमम पावर और 6,500 rpm पर 14.2Nm पीक टॉर्क जनरेट करता था. इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता था. पल्सर 180 में हैलोजन हेडलैंप, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट टेलीस्कोपिक फोर्क, रियर मोनो-शॉक और सिंगल-चैनल एबीएस मिलता था. बाइक में 280mm फ्रंट डिस्क और 230mm रियर डिस्क मिलता था.

ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news