Car Lifespan: इस कार की मजबूती की कसमें खाते हैं लोग! चल सकती है 4.77 लाख किलोमीटर
Advertisement
trendingNow11502405

Car Lifespan: इस कार की मजबूती की कसमें खाते हैं लोग! चल सकती है 4.77 लाख किलोमीटर

Cars: पूरी दुनिया टोयोटा को उसकी गाड़ियों की बिल्ड क्वालिटी के लिए पहचानती है. टोयोटा के इंजन की भी खूब तारीफ की जाती है.

Car Lifespan: इस कार की मजबूती की कसमें खाते हैं लोग! चल सकती है 4.77 लाख किलोमीटर

Car's Potential Lifespan: पूरी दुनिया टोयोटा को उसकी गाड़ियों की बिल्ड क्वालिटी के लिए पहचानती है. टोयोटा के इंजन की भी खूब तारीफ की जाती है. अब एक स्टडी सामने आई है, जिसमें दावा किया गया है कि टोयोटा सिकोइया (Toyota Sequoia) का लाइफस्पैन यानी उम्र संभावित रूप से 4.77 लाख किलोमीटर (4,77,184 km) है. यह किसी भी कार का सबसे ज्यादा संभावित लाइफस्पैन है. हालांकि, यह कार भारतीय बाजार में नहीं बेची जाती है. यह उत्तर अमेरिका के बाजारों में बेची जाती है. इसकी कीमत 58,300 डॉलर से शुरू है.

iSeeCars ने यह स्टडी की है, जिसमें 20 सबसे ज्यादा संभावित लाइफस्पैन वाली कारों का जिक्र है. इस लिस्ट में टोयोटा सिकोइया नंबर-1 पर है. इसके बाद दूसरे नंबर पर भी टोयोटा की ही कार है. यह टोयोटा लैंड क्रूजर (Toyota Land Cruiser) है. इसका संभावित लाइफस्पैन 4,50,996 km बताया गया है. यानी, संभावित रूप से दुनिया की सबसे ज्यादा चल सकने वाली कारों में टोयोटा सबसे आगे है. चलिए, आपको पूरी लिस्ट दिखाते हैं.

सबसे ज्यादा संभावित लाइफस्पैन वाली टॉप-20 कारें

-- Toyota Sequoia- 4,77,184 km
-- Toyota Land Cruiser- 4,50,996 km 
-- Chevrolet Suburban- 4,27,654 km
-- Toyota Tundra- 4,12,027 km
-- GMC Yukon XL- 4,06,134 km.
-- Toyota Prius- 4,03,303 km
-- Chevrolet Tahoe- 4,02,879 km
-- Honda Ridgeline- 4,00,193 km
-- Toyota Avalon- 3,95,431 km
-- Toyota Highlander Hybrid- 3,94,279 km
-- Ford Expedition- 3,93,777 km
-- Toyota 4Runner- 3,93,750 km
-- Toyota Sienna- 3,85,610 km
-- GMC Yukon- 3,84,562 km
-- Honda Pilot- 3,81,103 km
-- Honda Odyssey- 3,79,567 km
-- Toyota Tacoma- 3,78,308 km
-- Nissan Titan- 3,75,451 km
-- Ford F-150- 3,74,413 km
-- Toyota Camry Hybrid- 3,71,029 km

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news