Best CNG Cars: बाइक के खर्च में फर्राटे से दौड़ती हैं ये कारें, इतना पैसा बचेगा कि खुशी से झूम उठेंगे आप!
Advertisement
trendingNow11256896

Best CNG Cars: बाइक के खर्च में फर्राटे से दौड़ती हैं ये कारें, इतना पैसा बचेगा कि खुशी से झूम उठेंगे आप!

Best CNG Cars In India: आज हम आपको ऐसी 5 सीएनजी कारों की जानकारी देने वाले हैं, जिनका माइलेज सबसे ज्यादा है. इनमें भी सबसे ज्यादा माइलेज मारुति सुजुकी सेलेरियो का है.

बाइक के खर्च में दौड़ती हैं ये कारें, इतना पैसा बचेगा कि खुशी से झूम उठेंगे आप!

CNG Cars In India: यह बात सभी जानते हैं पेट्रोल कारों के मुकाबले डीजल कारें ज्यादा माइलेज देती हैं और इन दोनों तरह की कारों से भी ज्यादा माइलेज सीएनजी कारें देती हैं. ऐसे में अगर किसी व्यक्ति को ज्यादा माइलेज वाली कार चाहिए तो उनके लिए सीएनजी कार बेस्ट हो सकती. लेकिन, अब किसी भी व्यक्ति के मन में यह सवाल आ सकता है कि बाजार में तो इतनी सारी सीएनजी कारें मौजूद हैं, उनमें से कौन सी कार ज्यादा बेहतर होगी या किस सीएनजी कार का माइलेज सबसे ज्यादा होगा. तो आज हम आपको ऐसी 5 सीएनजी कारों की जानकारी देने वाले हैं, जिनका माइलेज सबसे ज्यादा है. इनमें भी सबसे ज्यादा माइलेज मारुति सुजुकी सेलेरियो का है. इसके बाद मारुति सुजुकी वैगनआर सीएनजी, फिर मारुति ऑल्टो सीएनजी, इसके बाद मारुति सुजुकी एस-प्रेसो सीएनजी और फिर अंत में हुंडई सैंट्रो सीएनजी का नंबर आता है.

मारुति सुजुकी सेलेरियो सीएनजी (माइलेज- 35.6km/kg CNG)

मारुति सुजुकी सेलेरियो सीएनजी की कीमत 6.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. इस कार में 998 सीसी का इंजन मिलता है, जो 57hp पावर और 82.1 Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसी इंजन के साथ सीएनजी किट दी जाती है.

मारुति वैगनआर सीएनजी (माइलेज- 32.52km/kg CNG)

मारुति सुजुकी सेलेरियो के बाद वैगनआर सीएनजी दूसरी सबसे ज्यादा माइलेज वाली कार है. इसमें 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाता है और इसी के साथ सीएनजी किट भी आती है. मारुति वैगनआर सीएनजी की कीमत 6.42 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है.

मारुति ऑल्टो सीएनजी (माइलेज- 31.59km/kg CNG)

इस लिस्ट में तीसरा नंबर मारुति ऑल्टो सीएनजी का है. कार में 796 सीसी का इंजन दिया जाता है, जो 35.3 kW पावर और 69 Nm टॉर्क जनरेट कर सकता है. इसी इंजन के साथ सीएनजी किट आती है. ऑल्टो सीएनजी की कीमत 5.03 लाख रुपये है.

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो सीएनजी (माइलेज- 31.2km/kg CNG)

लिस्ट में चौथा नंबर मारुति सुजुकी एस-प्रेसो सीएनजी का है. हालांकि, यह ऑल्टो के मुकाबले बहुत ही मामूली सा कम माइलेज देती है. इसकी कीमत 5.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. इसमें 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है.

हुंडई सैंट्रो सीएनजी (माइलेज- 30.48km/kg CNG)

टॉप-5 सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली सीएनजी कारों में हुंडई सैंट्रो सीएनजी का पांचवां नंबर है. इसकी कीमत 6.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. इसमें 1.1-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है. यह इंजन 60 पीएस पावर और 85 एनएम टार्क जनरेट करने में सक्षम है.

ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news