Maruti Ertiga छोड़ इस सस्ती 7-सीटर कार को खूब खरीद रहे लोग! बहुत हो रही बिक्री
Advertisement
trendingNow11564564

Maruti Ertiga छोड़ इस सस्ती 7-सीटर कार को खूब खरीद रहे लोग! बहुत हो रही बिक्री

Maruti Eeco: जनवरी 2023 के महीने में मारुति सुजुकी अर्टिगा टॉप-10 बिकने वाली कारों की लिस्ट से भी बाहर हो गई. हालांकि, 5-सीटर और 7-सीटर लेआउट ऑप्शन में आने वाली मारुति सुजुकी इको सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में नौवें नंबर पर जगह बनाए हुए है. 

Maruti Ertiga छोड़ इस सस्ती 7-सीटर कार को खूब खरीद रहे लोग! बहुत हो रही बिक्री

Maruti Eeco Sales: सबसे किफायती और पॉपुलर 7-सीटर कार की बात की जाए तो जहन में पहला नाम मारुति सुजुकी अर्टिगा का आएगा. बीते दिसंबर 2022 के महीने में अर्टिगा दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही थी. लेकिन, जनवरी 2023 के महीने में मारुति सुजुकी अर्टिगा टॉप-10 बिकने वाली कारों की लिस्ट से भी बाहर हो गई. हालांकि, 5-सीटर और 7-सीटर लेआउट ऑप्शन में आने वाली मारुति सुजुकी इको सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में नौवें नंबर पर जगह बनाए हुए है. 

मारुति इको और मारुति अर्टिगा की बिक्री

जनवरी 2023 के महीने में इको की 11709 यूनिट बिक्री हैं. सालाना आधार पर इसकी बिक्री में 11 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. साल 2022 के जनवरी महीने में कंपनी ने इसकी 10528 यूनिट बेची थीं. वहीं, जनवरी 2023 में Maruti Ertiga की कुल 9750 यूनिट बिकी हैं, इसके साथ ही यह सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में 13वें नंबर पर रही है. यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी है.

मारुति इको की कीमत और इंजन स्पेसिफिकेशन

मारुति इको की प्राइस रेंज 5.25 लाख रुपये से 6.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. यह 5-सीटर और 7-सीटर लेआउट में आती है. इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 81पीएस पावर और 104.4एनएम टॉर्क जनरेट करता है. इसमें सीएनजी वेरिएंट भी आता है. 

सीएनजी पर इंजन 72पीएस और 95एनएम जनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है. यह पेट्रोल पर 19.71 किलोमीटर जबकि सीएनजी पर 26.78 किलोमीटर तक का माइलेज दे सकती है. 

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news