Top Selling Sedan: लोगों के लिए बीच एसयूवी ज्यादा लोकप्रिय हो रही हैं जबकि सेडान कारों की बिक्री में गिरावट देखी जा रही है. बाजार में सबसे ज्यादा बिक रही कुछ कॉम्पैक्ट सेडान कारों की बात करें तो इनमें कैब एग्रीगेटर्स की पसंदीदा मारुति सुजुकी डिजायर सबसे आगे है.
Trending Photos
Best Selling Sedan In April: लोगों के लिए बीच एसयूवी ज्यादा लोकप्रिय हो रही हैं जबकि सेडान कारों की बिक्री में गिरावट देखी जा रही है. बाजार में सबसे ज्यादा बिक रही कुछ कॉम्पैक्ट सेडान कारों की बात करें तो इनमें कैब एग्रीगेटर्स की पसंदीदा मारुति सुजुकी डिजायर सबसे आगे है. बीते अप्रैल महीने में सेडान सेगमेंट में मारुति सुजुकी डिजायर सबसे ज्यादा बिकी है. हालांकि, इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 5 फीसदी की कमी आई है. इतना ही नहीं, सबसे ज्यादा बिकी टॉप-5 सेडान कारों में से 3 की बिक्री में कमी देखी गई है.
Maruti Suzuki Dzire की अप्रैल 2023 में 10,132 यूनिट्स बिकी हैं जबकि अप्रैल 2022 में 10,701 यूनिट्स बिकी थीं. यानी, बिक्री में 5% की गिरावट (सालाना आधार पर) है.
Hyundai Aura की अप्रैल 2023 में 5,085 यूनिट्स बिकी हैं जबकि अप्रैल 2022 में 4,035 यूनिट्स बिकी थीं. यानी, बिक्री में 26% की बढ़त (सालाना आधार पर) है.
Honda Amaze की अप्रैल 2023 में 3,393 यूनिट्स बिकी हैं जबकि अप्रैल 2022 में 4,467 यूनिट्स बिकी थीं. यानी, बिक्री में 24% की गिरावट (सालाना आधार पर) है.
Tata Tigor की अप्रैल 2023 में 3,154 यूनिट्स बिकी हैं जबकि अप्रैल 2022 में 3,803 यूनिट्स बिकी थीं. यानी, बिक्री में 17% की गिरावट (सालाना आधार पर) है.
Maruti Ciaz की अप्रैल 2023 में 1,017 यूनिट्स बिकी हैं जबकि अप्रैल 2022 में 579 यूनिट्स बिकी थीं. यानी, बिक्री में 76% की बढ़त (सालाना आधार पर) है.
मारुति सुजुकी डिजायर भारत में सबसे माइलज देने वाली सीएनजी कारों में से एक है, जो 31km/kg का माइलेज देती है. डिजायर में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसके साथ सीएनजी का ऑप्शन भी है. पेट्रोल पर यह इंजन 89bhp पावर जनरेट करता है जबकि CNG मोड में 76bhp/98Nm आउटपुट देता है. कार में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है.
यह भी पढ़ें-
ये 10 शानदार फीचर्स चाहिए तो भूलकर भी ना लें Citroen C3 Aircross! वरना बहुत पछताओगे
ये SUV लॉन्च हुई तो Toyota Fortuner को खा जाएगी! मिलेंगे गजब-गजब के फीचर्स