Best Selling Cars: देश में इन 20 कारों का जलवा, सबसे ज्यादा बिकीं; कीमत सिर्फ 3.4 लाख रुपये से शुरू
Advertisement
trendingNow11430874

Best Selling Cars: देश में इन 20 कारों का जलवा, सबसे ज्यादा बिकीं; कीमत सिर्फ 3.4 लाख रुपये से शुरू

Top 20 Selling Cars: अक्टूबर 2022 के महीने में मारुति ऑल्टो देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही. यह इकलौती कार रही, जिसकी 20,000 से ज्यादा यूनिट बिकी हैं. ऑल्टो की कीमत लगभग 3.4 लाख रुपये से शुरू होती है. 

Best Selling Cars: देश में इन 20 कारों का जलवा, सबसे ज्यादा बिकीं; कीमत सिर्फ 3.4 लाख रुपये से शुरू

Car Sales Report October 2022: अक्टूबर 2022 के महीने में मारुति ऑल्टो देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही. यह इकलौती कार रही, जिसकी 20,000 से ज्यादा यूनिट बिकी हैं. ऑल्टो की कीमत लगभग 3.4 लाख रुपये से शुरू होती है. इसके बाद मारुति वैगनआर दूसरे नंबर पर रही, इसकी करीब 18,000 यूनिट बिकी हैं. वहीं, मारुति स्विफ्ट और बलेनो बिक्री के मामले में क्रमशः तीसरे और चौथे नंबर पर रहीं. चलिए, आपको बताते हैं कि बीते अक्टूबर महीने के दौरान सबसे ज्यादा कौन सी 20 कारें बिकी हैं.

अक्टूबर 2022 में सबसे ज्यादा बिकने वाली 20 कारें 

1- मारुति ऑल्टो- 21,260 यूनिट्स बिकीं
2- मारुति वैगनआर- 17,945 यूनिट्स बिकीं
3- मारुति स्विफ्ट- 17,231 यूनिट्स बिकीं
4- मारुति बलेनो- 17,149 यूनिट्स बिकीं
5- टाटा नेक्सन- 13,767 यूनिट्स बिकीं
6- मारुति डिजायर- 12,321 यूनिट्स बिकीं
7- हुंडई क्रेटा- 11,880 यूनिट्स बिकीं
8- टाटा पंच- 10,982 यूनिट्स बिकीं
9- मारुति अर्टिगा- 10,494 यूनिट्स बिकीं
10- मारुति ब्रेजा- 9,941 यूनिट्स बिकीं
11- किया सेल्टोस- 9,777 यूनिट्स बिकीं
12- हुंडई वेन्यू- 9,585 यूनिट्स बिकीं
13- मारुति ईको- 8,861 यूनिट्स बिकीं
14- हुंडई ग्रैंड आई10 निओस- 8,855 यूनिट्स बिकीं
15- महिंद्रा बोलेरो- 8,772 यूनिट्स बिकीं
16- मारुति ग्रैंड विटारा- 8,052 यूनिट्स बिकीं
17- हुंडई आई20- 7,814 यूनिट्स बिकीं
18- किया सोनेट- 7,614 यूनिट्स बिकीं
19- महिंद्रा स्कॉर्पियो- 7,438 यूनिट्स बिकीं
20- टाटा टियागो- 7,187 यूनिट्स बिकीं

इस लिस्ट को देखें तो पता चलेगा कि देश में सबसे ज्यादा बिकी टॉप 5 कारों में से 4 मॉडल मारुति सुजुकी के हैं और सिर्फ एक मॉडल टाटा का है. टाटा की नेक्सन एसयूवी पांचवें नंबर पर है. हालांकि, टाटा के लिए यह उसकी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. टाटा नेक्सन पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन में आती है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news