TVS का तीर निशाने पर जा लगा! इस सस्ती बाइक के फैन हुए ग्राहक, 140% बढ़ गई Sales
Advertisement
trendingNow11583843

TVS का तीर निशाने पर जा लगा! इस सस्ती बाइक के फैन हुए ग्राहक, 140% बढ़ गई Sales

TVS Bike Sales: टीवीएस की ज्यादातर बाइक्स ने पिछले साल जनवरी के मुकाबले ग्रोथ दर्ज की है. हालांकि कंपनी की एक बाइक ऐसी रही, जिसने 140 फीसदी की ग्रोथ के साथ सभी को हैरान कर दिया.

TVS का तीर निशाने पर जा लगा! इस सस्ती बाइक के फैन हुए ग्राहक, 140% बढ़ गई Sales

TVS Raider Bike: पिछले महीने दोपहिया वाहनों की बिक्री में उछाल देखने को मिला है. शीर्ष 6 दोपहिया वाहन कंपनियों की बात करें तो इसमें हीरो मोटोकॉर्प, होंडा, टीवीएस मोटर, बजाज ऑटो, एनफील्ड और सुजुकी शामिल रही हैं. जहां हीरो मोटोकॉर्प नंबर वन कंपनी रही, वहीं दूसरे नंबर पर होंडा और तीसरे पर टीवीएस रही है. टीवीएस मोटर्स की घरेलू बिक्री में सुधार हुआ है. टीवीएस की ज्यादातर बाइक्स ने पिछले साल जनवरी के मुकाबले ग्रोथ दर्ज की है. हालांकि कंपनी की एक बाइक ऐसी रही, जिसने 140 फीसदी की ग्रोथ के साथ सभी को हैरान कर दिया. 

यह बाइक TVS Raider है. इसे लॉन्च हुए करीब 1 साल हुआ है. इस किफायती बाइक को ग्राहकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. बीते महीने यह टीवीएस की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही है. इससे ज्यादा TVS Apache की बिक्री हुई. जबकि टीवीएस रैडर की पिछले महीने 27,233 यूनिट्स बिकी हैं. जनवरी 2022 में इसकी 11,377 यूनिट्स ही बिकी थीं. इस तरह बाइक ने 140 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की. 

कीमत और वेरिएंट
TVS रेडर 125 तीन वेरिएंट में उपलब्ध है - ड्रम ब्रेक (85,973 रुपये की कीमत), फ्रंट डिस्क ब्रेक (93,489 रुपये की कीमत) और SmartXonnect की कीमत 99,990 रुपये (सभी एक्स-शोरूम दिल्ली) है. यह 125cc स्पोर्टी कम्यूटर चार अलग-अलग रंगों: स्ट्राइकिंग रेड, ब्लेज़िंग ब्लू, विकेड ब्लैक और फ़ायरी येलो में उपलब्ध है.

टीवीएस रेडर 125 इंजन:
टीवीएस रेडर 125 में 124.8cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, थ्री-वॉल्व, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है. यह 11.38PS और 11.2Nm का आउटपुट देता है. इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. कंपनी का दावा है कि बाइक 67 किमी/लीटर का माइलेज देती है. TVS रेडर 125 में दो राइड मोड्स: इको और पावर मिलते हैं. 

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news