अब पाकिस्तानियों को नसीब नहीं होंगी कारें-बाइक्स! 26 लाख की Wagon R और 3 लाख की Splendor बिक रही
topStories1hindi1551945

अब पाकिस्तानियों को नसीब नहीं होंगी कारें-बाइक्स! 26 लाख की Wagon R और 3 लाख की Splendor बिक रही

Cars-Bikes Price In Pakistan: पाकिस्तान आर्थिक तंगी से जूझ रहा है. वहां के कार बाजार में भी हाहाकार है. पाकिस्तान में कार और बाइक्स की कीमतें आसमान छू रही हैं. पाकिस्तानी रुपये की कीमत गिर रही है. 

अब पाकिस्तानियों को नसीब नहीं होंगी कारें-बाइक्स! 26 लाख की Wagon R और 3 लाख की Splendor बिक रही

Cars-Bikes Price Hike In Pakistan: पाकिस्तान आर्थिक तंगी से जूझ रहा है. वहां के कार बाजार में भी हाहाकार है. पाकिस्तान में कार और बाइक्स की कीमतें आसमान छू रही हैं. पाकिस्तानी रुपये की कीमत गिर रही है. ऐसे में हालत यह हो रही है कि कार कंपनियां एक-एक महीने में दो-दो बार कीमतें बढ़ा रही हैं. इसका नतीजा है कि पाकिस्तान में वाहन खरीदना महंगा हो रहा है. कार निर्माता कंपनियों के प्रोडक्शन पर भी असर पड़ रहा है. मीडियो रिपोर्ट्स के अनुसार, वाहनों की घटती डिमांड के कारण टोयोटा और सुजुकी जैसे ब्रांड्स ने पाकिस्तान में प्रोडक्शन भी बंद कर दिया है.


लाइव टीवी

Trending news