सिर्फ 13 लाख रुपये में घर ले जाएं Audi की कार; यहां मिल रहा गजब का मौका
Advertisement
trendingNow11273330

सिर्फ 13 लाख रुपये में घर ले जाएं Audi की कार; यहां मिल रहा गजब का मौका

Second Hand Cars: तमाम लोगों का सपना होगा कि वह ऑडी की कार खरीदें लेकिन महंगी होने के कारण बहुत से लोग ऐसा नहीं कर पाते हैं. इसीलिए, आज हम आपको कुछ पुरानी ऑडी कारों की जानकारी देने वाले हैं, जो कम कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं.

सिर्फ 13 लाख रुपये में घर ले जाएं Audi की कार; यहां मिल रहा गजब का मौका

Used Audi Cars: तमाम लोगों का सपना होगा कि वह ऑडी की कार खरीदें लेकिन महंगी होने के कारण बहुत से लोग ऐसा नहीं कर पाते हैं. इसीलिए, आज हम आपको कुछ पुरानी ऑडी कारों की जानकारी देने वाले हैं, जो कम कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. जिन कारों के बारे में हम आपको बता रहे हैं, उनकी कीमत करीब 13 लाख रुपये से शुरू हो जाती है. हालांकि, सभी पुरानी कारें हैं. इन कारों को कार्स24 की वेबसाइट पर 25 जुलाई 2022 को देखा है.

  1. Audi की पुरानी कारें
  2. सस्ते में बिक रही हैं Audi की पुरानी कारें

2014 Audi A3 35TDI PREMIUM AUTOMATIC कार को 13,11,499 रुपये के साथ लिस्टेड किया गया है. यह कुल 91,557 किलोमीटर चली हुई है और सेकेंड ओनर कार है. इसमें डीजल इंजन है, जो ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जुड़ा हुआ है. इसका थर्ड पार्टी इंश्योरेंस है, जो जुलाई 2023 तक वैध है. यह दिल्ली में बिक्री के लिए उपलब्ध है.

2015 Audi Q3 35 TDI Quattro AUTOMATIC कार को 15,50,799 रुपये के साथ लिस्टेड किया गया है. यह कुल 51,987 किलोमीटर चली हुई है और अभी फर्स्ट ओनर कार है. इसमें भी डीजल इंजन है, जो ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जुड़ा है. इसका भी थर्ड पार्टी इंश्योरेंस है और जुलाई 2023 तक ही वैध है. यह भी दिल्ली में बिक्री के लिए उपलब्ध है.

एक अन्य 2015 Audi Q3 35 TDI Quattro AUTOMATIC कार के लिए 14,63,399 रुपये मांगे गए हैं. यह कुल 69,463 किलोमीटर चली हुई है लेकिन थर्ड ओनर कार है. इसमें भी डीजल इंजन ही है. यह ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन पर काम करता है. इसका थर्ड पार्टी इंश्योरेंस जुलाई 2023 तक वैध है. यह भी दिल्ली में बिक्री के लिए मौजूद है.

अन्य 2014 Audi A3 2.0 TDI PREMIUM AUTOMATIC के लिए 12,61,499 रुपये मांगे गए हैं. यह कुल 51,934 किलोमीटर चली है और फर्स्ट ओनर कार है. इसका डीजल इंजन भी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है. इसका थर्ड पार्टी इंश्योरेंस हो रखा है और यह जुलाई 2023 तक वैध है. यह कार भी दिल्ली में मौजूद है.

(हम किसी को भी पुरानी कार खरीदने का सुझाव नहीं देते हैं. यह खबर सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखी गई है.)

ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.

Trending news