Affordable CNG SUV: अब बाजार में कई सस्ती सीएनजी एसयूवी उपलब्ध है, इनमें सबसे लेटेस्ट लॉन्च टाटा पंच सीएनजी है. इसकी कीमत 7.10 लाख रुपये से शुरू है.
Trending Photos
Cheapest CNG SUV: भारत में सीएनजी कारें बहुत लोकप्रिय हो गई हैं. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और बढ़ती ओनरशिप कॉस्ट के कारण लोग सीएनजी कारों और ईवी जैसे ग्रीन मोबिलिटी व्हीकल्स की ओर बढ़ रहे हैं. भारतीय बाजार में मारुति, हुंडई और टाटा कई सीएनजी कारें बेचती हैं, इनमें सबसे बड़ा सीएनजी कारों का पोर्टफोलियो मारुति सुजुकी के पास है. ऐसे में अगर आप सस्ती सीएनजी एसयूवी खरीदना चाहते हैं, तो हमने आपके सस्ती सीएनजी एसयूवी की लिस्ट दी है.
टाटा पंच सीएनजी (माइलेज- 26.99km/kg, कीमत- 7.10 लाख रुपये से शुरू)
इसमें 1.2 लीटर, 3 सिलेंडर इंजन है, जो 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जुड़ा है. सीएनजी पर यह इंजन 73.5PS और 103NM का आउटपुट देता है. हालांकि, पेट्रोल पर आउटपुट ज्यादा मिलता है. यह सीएनजी पर 26.99km/kg का माइलेज दे सकती है. इसकी 7.10 लाख रुपये से 9.68 लाख रुपये तक है.
हुंडई एक्सटर सीएनजी (माइलेज- 27.1km/kg, कीमत- 8.24 लाख रुपये से शुरू)
हुंडई एक्सटर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है. इसमें सीएनजी ऑप्शन मिलता है. एक्सटर सीएनजी का प्राइस 8.24 लाख रुपये से 8.97 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. यह 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो सीएनजी पर 68 बीएचपी और 95 एनएम जनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है.
मारुति फ्रोंक्स सीएनजी (माइलेज- 28.51km/kg, कीमत- 8.42 लाख रुपये से शुरू)
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स सीएनजी का प्राइस 8.42 लाख रुपये से 9.28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. इसका 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन सीएनजी पर 76.5 बीएचपी और 98.5 एनएम जनरेट करता है. यह भी 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है.
मारुति ब्रेजा सीएनजी (माइलेज- 25.51km/kg, कीमत- 9.24 लाख रुपये से शुरू)
ब्रेजा सीएनजी की कीमत 9.24 लाख रुपये से 12.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. इसमें 1.5-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो सीएनजी पर 86.7 बीएचपी और 121 एनएम जनरेट करता है. इसमें भी 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है.