ये है दुनिया का सबसे सस्ता हेलीकॉप्टर, कीमत जानने के बाद आप भी रह जाएंगे दंग
Advertisement
trendingNow12494479

ये है दुनिया का सबसे सस्ता हेलीकॉप्टर, कीमत जानने के बाद आप भी रह जाएंगे दंग

Cheapest Helicopter: अगर आपको लगता है हेलीकॉप्टर काफी महंगे होते हैं तो आज हम आपको दुनिया के सबसे सस्ते हेलीकॉप्टर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी कीमत आपको हैरान कर देगी. 

ये है दुनिया का सबसे सस्ता हेलीकॉप्टर, कीमत जानने के बाद आप भी रह जाएंगे दंग

Cheapest Helicopter: दुनिया का सबसे सस्ता हेलीकॉप्टर "हेलीकॉप्टर उमो" (Helicopter UM-1) या "मॉस्किटो हेलीकॉप्टर" जैसे हल्के वजन वाले पर्सनल हेलीकॉप्टर हैं, जो शौकिया उड़ान भरने वाले लोगों के लिए बनाए गए हैं. इन हेलीकॉप्टर्स को निजी तौर पर उपयोग करने के लिए डिज़ाइन किया गया है और इनमें हाई-टेक कॉमर्शियल हेलीकॉप्टर्स की तरह एडवांस फीचर्स नहीं होते.

यह भी पढ़ें: कार को बनाना है साउंड प्रूफ? आज ही लगवा लें ये स्पेशल शीट्स, फिर देखें कमाल

कीमत और स्पेसिफिकेशन्स:

मॉस्किटो हेलीकॉप्टर जैसे मॉडल की कीमत लगभग $20,000 से $40,000 (लगभग 16-33 लाख रुपये) के बीच होती है.

वजन हल्का होता है और इनमें 1-2 लोगों के बैठने की क्षमता होती है.

यह भी पढ़ें: खुशखबरी: दिवाली से एक दिन पहले इस इन कारों पर छप्परफाड़ डिस्काउंट! देखते ही करेंगे बुकिंग 

यह छोटे इंजन से चलते हैं और सीमित स्पीड और रेंज के लिए बनाए गए होते हैं.

इन हेलीकॉप्टर्स को असेंबल करके खरीदा जा सकता है और इनकी मेंटेनेंस भी सरल होती है.

यह भी पढ़ें: सर्दियों में कार के शीशे पर जम जाता है फॉग? इस चमत्कारी बटन को दबाते ही हो जाएगा पहले जैसा

प्रमुख फीचर्स:

कम ऊंचाई और कम दूरी के लिए बढ़िया हैं.

शौकिया पायलट्स के लिए उपयुक्त हैं.

ईंधन की खपत भी सामान्य हेलीकॉप्टर्स की तुलना में कम होती है.

हालांकि ये हेलीकॉप्टर्स पूरी तरह से कमर्शियल उड़ानों के लिए उपयुक्त नहीं हैं, लेकिन वे कम बजट में हेलीकॉप्टर उड़ाने का अनुभव देने का एक बेहतरीन विकल्प हैं.

Trending news