Citroen eC3 EV Launch: इस इलेक्ट्रिक कार में 29.2 kWh का बैटरी पैक दिया गया है जो एक बार फुल चार्ज करने पर 320 किलोमीटर की रेंज पेश करने का दावा करती है.
Trending Photos
Affordable Electric Car: फ्रांस की कार निर्माता Citroen ने भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Citroen eC3 लॉन्च कर दी है. इसे पिछले साल पेश किया गया था, और अब इसकी कीमतों का ऐलान कर दिया गया है. कंपनी ने Citroen eC3 EV की शुरुआती कीमत 11.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है. इस ईवी को कुल चार वेरिएंट- लाइव, फील, फील वाइब पैक और फील डुअल टोन वाइब पैक में लाया गया है. इसके टॉप वेरिएंट की कीमत ₹12.43 लाख (एक्स-शोरूम) है. कंपनी इसकी डिलीवरी अगले कुछ दिनों में शुरू कर सकती है. यह कंपनी की सबसे सस्ती कार Citroen C3 का इलेक्ट्रिक अवतार है.
Citroen eC3 EV के हर वेरिएंट की कीमत
Live - 11.50 लाख रुपये
Feel - 12.13 लाख रुपये
Feel Vibe Pack - 12.28 लाख रुपये
Feel Dual Tone Vibe Pack - 12.43 लाख रुपये
फुल चार्ज में 320KM
Citroen eC3 का सीधा मुकाबला टाटा की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Tata Tigor EV के साथ रहेगा. हालांकि टाटा टियोगा ईवी की कीमत 8.69 लाख रुपये से शुरू होती है. Citroen eC3 इलेक्ट्रिक कार में 29.2 kWh का बैटरी पैक दिया गया है जो एक बार फुल चार्ज करने पर 320 किलोमीटर की रेंज पेश करने का दावा करती है.
इलेक्ट्रिक मोटर 57 पीएस की पीक पावर और 143 एनएम का अधिकतम टॉर्क जेनरेट कर सकती है. इसकी टॉप स्पीड 107 किमी प्रति घंटे की है और यह 6.8 सेकंड में 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. इसमें डीसी फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है, जिससे 57 मिनट में 10-80 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है. जबकि15A पावर सॉकेट के जरिए बैटरी पैक को 10 से 100 प्रतिशत तक चार्ज करने में 10.5 घंटे का समय लगेगा.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे