Zakir Khan ने खरीदी 1 करोड़ की कार, चप्पल में शोरूम पहुंचे तो लोगों ने कह डाली ऐसी बात
topStories1hindi1551058

Zakir Khan ने खरीदी 1 करोड़ की कार, चप्पल में शोरूम पहुंचे तो लोगों ने कह डाली ऐसी बात

Zakir Khan New Car: जाकिर खान ने एक नई एसयूवी खरीदी है. उनकी इस एसयूवी की कीमत 1 करोड़ रुपये से ज्यादा है. हालांकि खास बात यह रही कि वह कार की डिलिवरी लेने चप्पल पहनकर ही चले गए.

Zakir Khan ने खरीदी 1 करोड़ की कार, चप्पल में शोरूम पहुंचे तो लोगों ने कह डाली ऐसी बात

Zakir Khan Range rover velar: स्टैंडअप कॉमेडियन और एक्टर जाकिर खान (Zakir Khan) सफलता की सीढ़ियां चढ़ते जा रहे हैं. इस सफलता के हिस्से के रूप में ही उन्होंने एक नई एसयूवी खरीदी है. उनकी इस एसयूवी की कीमत 1 करोड़ रुपये से ज्यादा है. हालांकि खास बात यह रही कि वह कार की डिलिवरी लेने चप्पल पहनकर ही चले गए. अब इतनी बड़ी गाड़ी के लिए चप्पल पहनकर जाना बहुत लोगों को अटपटा तो लगा, लेकिन उनकी तस्वीर पर जो कॉमेंट्स आए उन्हें पढ़कर आपका भी दिल खुश हो जाएगा. 


लाइव टीवी

Trending news