Vehicle Sales: वाहनों की मांग में आया जोरदार उछाल, सितंबर में इतनी बढ़ी बिक्री
Advertisement
trendingNow11907676

Vehicle Sales: वाहनों की मांग में आया जोरदार उछाल, सितंबर में इतनी बढ़ी बिक्री

Vehicles Demand Surges: त्योहारी सीजन (Festive Season ) की शुरुआत के साथ देश में वाहनों की बिक्री में जोरदार उछाल आया है. सितंबर महीने के दौरान देशभर में वाहन बिक्री में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

Vehicle Sales

Vehicle Sales In September 2023: त्योहारी सीजन (Festive Season ) की शुरुआत के साथ देश में वाहनों की बिक्री में जोरदार उछाल (Vehicles Demand Surges) आया है. सितंबर महीने के दौरान देशभर में वाहन बिक्री में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वाहन डीलर संघों के महासंघ (फाडा) ने बताया कि कुल मिलाकर सितंबर में नए वाहनों के पंजीकरण का आंकड़ा 18,82,071 यूनिट पर पहुंच गया, जो सितंबर 2022 में 15,63,735 यूनिट था.

वाहन बिक्री 

फाडा के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा कि आंकड़ों से पता चलता है कि सितंबर में वाहन बिक्री में बढ़ोतरी व्यापक रही है. दोपहिया वाहनों की बिक्री में 22 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, तिपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री में 49 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, यात्री वाहनों की बिक्री में 19 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. हालांकि, पिछले महीने ट्रैक्टर बिक्री में 10 प्रतिशत की गिरावट आई है.

यात्री वाहनों और दोपहिया वाहनों की बिक्री 

आंकड़ों के अनुसार, उपलब्धता में सुधार के साथ पिछले महीने यात्री वाहनों का पंजीकरण सालाना आधार पर 19 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 3,32,248 यूनिट हो गया जबकि सितंबर 2022 में यह आंकड़ा 2,79,137 यूनिट था. समीक्षाधीन महीने में दोपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री 22 प्रतिशत बढ़कर 13,12,101 यूनिट हो गई, जो सितंबर 2022 में 10,78,286 यूनिट थी.

वहीं, वाणिज्यिक वाहनों का पंजीकरण 5 प्रतिशत बढ़कर 80,804 यूनिट हो गया. तिपहिया वाहनों की बिक्री 49 प्रतिशत बढ़कर 1,02,426 यूनिट हो गई जबकि सितंबर 2022 में यह 68,937 यूनिट थी. ट्रैक्टर की बिक्री घटकर 54,492 यूनिट रह गई जो सितंबर 2022 में 60,321 यूनिट थी.

फाडा ने पिछले महीने देशभर के 1,440 क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) में से 1,352 से वाहनों के पंजीकरण के आंकड़े जुटाए हैं. सिंघानिया ने कहा कि श्राद्ध 14 अक्टूबर को समाप्त हो रहे हैं. उसके बाद नवरात्र शुरू होंगे. कुल 42 दिन के त्योहारी अवधि में हम बिक्री को लेकर आशान्वित हैं. ‘‘हमें उम्मीद है कि यह त्योहारी सीजन वाहन खुदरा क्षेत्र के लिए शानदार रहेगा.’’

Trending news