5-Door Mahindra Thar की नई तस्वीरें सामने आईं, इन डिजाइन एलिमेंट्स का हुआ खुलासा
Advertisement
trendingNow11434931

5-Door Mahindra Thar की नई तस्वीरें सामने आईं, इन डिजाइन एलिमेंट्स का हुआ खुलासा

Mahindra Thar: महिंद्रा थार 5-डोर (5-Door Mahindra Thar) को एक बार फिर से टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. नई तस्वीरों में एसयूवी काफी करीब से देखा जा सकता है. हालांकि, एसयूवी को कवर किया हुआ था ताकी इसके डिजाइन का खुलासा न हो सके लेकिन फिर भी तस्वीरों से काफी जानकारी मिलती है. 

5-Door Mahindra Thar की नई तस्वीरें सामने आईं, इन डिजाइन एलिमेंट्स का हुआ खुलासा

Mahindra Thar Spy Shots: महिंद्रा थार 5-डोर (5-Door Mahindra Thar) को एक बार फिर से टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. नई तस्वीरों में एसयूवी काफी करीब से देखा जा सकता है. हालांकि, एसयूवी को कवर किया हुआ था ताकी इसके डिजाइन का खुलासा न हो सके लेकिन फिर भी तस्वीरों से काफी जानकारी मिलती है. तस्वीरों से इसके नए विज़ुअल एलिमेंट्स के बारे में पता चला है. एसयूवी की रियर साइड में थ्री-डोर वर्जन की तरह ही बूट माउंटेड स्पेयर टायर मिलता है. इसके साथ ही, नई हाई माउंटेड ब्रेक लाइट मिलती है. ऐसा लगता है कि इसमें फिक्सड मेटल हार्ड टॉप मिलेगा.

अगर साइड प्रोफाइल पर ध्यान देंगे तो इसमें नए डोर के साथ रियर क्वॉर्टर ग्लास दिखेगा. इसके साथ ही लंबे व्हीलबेस का अहसास होगा. मौजूदा मॉडल में मिलने वाले राउंड व्हील आर्क के बजाए 5-डोर वर्जन में स्क्वायर्ड व्हील आर्क दिखेंगे. इसके अलॉय व्हील का डिजाइन भी नया हो सकता है. हालांकि, इसका फ्रंट लुक मौजूदा मॉडल से मिलता-जुलता हो सकता है. 5-डोर महिंद्रा थार में स्कॉर्पियो-एन वाला पेंटालिंक सस्पेंशन मिल सकता है, जो ज्यादा कम्फर्टेबल राइड देने में मदद करेगा. 

एसयूवी को अलग-अलग सीटिंग कॉन्फिगरेशन में लाया जा सकता है क्योंकि इससे पहले इसे टेस्टिंग के दौरान थ्री-रो लेआउट में भी देखा गया था. हालांकि, अभी वाली तस्वीरों में कार का इंटीरियर बिलकुल नज़र नहीं आ रहा है. लेकिन, ए-पिलर माउंटेड ग्रैब हैंडल्स देखा जा सकता है, जो केबिन के अंदर जाने और बाहर निकलने में मदद करेगा. माना जा रहा है कि इसके केबिन में हल्के-फुल्के बदलाव (मौजूदा मॉडल के मुकाबले) किए जा सकते हैं. कंपनी इसमें कुछ नए फीचर्स भी दे सकती है, जैसे- बड़ा टचस्क्रीन, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, छह एयरबैग्स और रियर पार्किंग कैमरा आदि

वर्तमान में महिंद्रा थार 3-डोर वर्जन 13.59 लाख रुपये से 16.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की प्राइस रेंज में आती है. लेकिन, 5-डोर वर्जन का प्राइस 3-डोर वर्जन से ज्यादा रखा जा सकता है. बाजार में इसका मुकाबला फोर्स गुरखा और मारुति जिम्नी के अपकमिंग 5-डोर वर्जन से रहेगा.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news