New electric scooter launch: दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स GT Soul और GT One लॉन्च हुए हैं. खास बात है कि इन स्कूटर्स में आपको 60 से 65 किमी. तक की रेंज ऑफर की जाएगी और इनकी कीमत भी 50 से 60 हजार रुपये से कम ही है.
Trending Photos
affordable electric scooter launch: इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्ट-अप जीटी फोर्स ने दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स GT Soul और GT One को लॉन्च किया है. खास बात है कि इन स्कूटर्स में आपको 60 से 65 किमी. तक की रेंज ऑफर की जाएगी और इनकी कीमत भी 50 से 60 हजार रुपये से कम ही है. जहां GT Soul की कीमत 49,996 रुपये (एक्स शोरूम इंडिया) है, वहीं GT One को 59,800 रुपये (एक्स शोरूम इंडिया) में लॉन्च किया गया है. जानते हैं इनके फीचर्स की डिटेल
जीटी सोल इलेक्ट्रिक स्कूटर
यह एक स्लो-स्पीड कैटेगरी का स्कूटर है. इसकी स्पीड 25 किमी/घंटा की है. यह दो वर्जन लीड 48V 28Ah और लिथियम 48V 24Ah बैटरी में उपलब्ध है. यह फुल चार्ज में 60-65kms की रेंज ऑफर करता है. जीटी सोल की लोडिंग क्षमता 130 किग्रा, सीट की ऊंचाई 760 मिमी, और ग्राउंड क्लीयरेंस 185 मिमी है.
इसमें एंटी-थेफ्ट अलार्म के साथ सेंट्रल लॉकिंग, पार्किंग मोड और रिवर्स मोड जैसे फीचर्स हैं. यह 18 महीने की मोटर वारंटी, एक साल की लीड बैटरी वारंटी और तीन साल की लिथियम-आयन बैटरी वारंटी के साथ आता है.
जीटी वन इलेक्ट्रिक स्कूटर
जीटी सोल की तरह इसकी टॉप स्पीड भी 25km प्रति घंटा की है. यह लीड 48V 24Ah और लिथियम 48V 28Ah बैटरी में उपलब्ध है. फुल चार्ज में यह 60 से 65 किमी. तक चल सकता है. इसे हाई पावर वाले ट्यूबलर फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें राइडर के आराम के लिए डुअल-ट्यूब तकनीक के साथ फ्रंट हाइड्रोलिक और टेलीस्कोपिक डबल शॉकर शामिल है.
जीटी वन की लोडिंग क्षमता 140 किलोग्राम, सीट की ऊंचाई 725 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 155 मिमी है. इसमें एंटी-थेफ्ट अलार्म के साथ सेंट्रल लॉकिंग, पार्किंग मोड, रिवर्स मोड, मोबाइल चार्जिंग और क्रूज़ कंट्रोल सिस्टम जैसे फीचर्स हैं. यह 18 महीने की मोटर वारंटी, एक साल की लीड बैटरी वारंटी और तीन साल की लिथियम बैटरी वारंटी के साथ आता है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर