सिर्फ कारों में मिलता है ये लेटेस्ट फीचर, Hero ने इलेक्ट्रिक स्कूटर में देकर मचाया तहलका
Advertisement
trendingNow11051860

सिर्फ कारों में मिलता है ये लेटेस्ट फीचर, Hero ने इलेक्ट्रिक स्कूटर में देकर मचाया तहलका

हीरो इलेक्ट्रिक ने कारों में मिलने वाला क्रूज कंट्रोल फीचर अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर ऑप्टिमा एचएक्स के साथ दिया है. कंपनी ने फेम 2 सब्सिडी के साथ इसकी एक्सशोरूम कीमत 55,580 रुपए रखी है.

राइडर अपनी मनचाही स्पीड पर क्रूज बटन को दबाकर उसी रफ्तार को लगातार बनाए रख सकता है

नई दिल्लीः भारत की सबसे बड़ी वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प के इलेक्ट्रिक धड़े हीरो इलेक्ट्रिक ने नए फीचर्स के साथ बिल्कुल नई हीरो ऑप्टिमा एचएक्स इलेक्ट्रिक लॉन्च कर दी है. शहरी रास्तों के लिए तैयार ये इलेक्ट्रिक स्कूटर अब क्रूज कंट्रोल के साथ उपलब्ध कराई गई है जो एक्टिवेट होने के बाद इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अपडेटेड स्पीडोमीटर पर दिखाई देता है. ये क्रूज कंट्रोल आरामदायक राइडिंग के लिए राइडर को एक जैसी रफ्तार बनाए रखने की सहूलियत देता है. राइडर अपनी मनचाही स्पीड पर क्रूज बटन को दबाकर उसी रफ्तार को लगातार बनाए रख सकता है. इसके हरकत में आ जाने के बाद ये स्पीडोमीटर पर दिखने लगता है, इसे बंद करने के लिए आपको सिर्फ ब्रेक मारना होगा या एक्सेलरेथर को थोड़ा घुमाना होगा.

  1. क्रूज कंट्रोल के साथ लॉन्च ऑप्टिमा एचएक्स
  2. सब्सिडी के बाद EV की कीमत 55,580 रुपये
  3. बटन दबाने पर बनी रहेगी एक जैसी स्पीड

एक्सशोरूम कीमत 55,580 रुपये

हीरो इलेक्ट्रिक की डीलरशिप पर फेम 2 सब्सिडी के बाद इस ऑप्टिमा एचएक्स इलेक्ट्रिक की एक्सशोरूम कीमत 55,580 रुपये हो जाती है. इस लॉन्च पर बात करते हुए हीरो इलेक्ट्रिक के सीईओ, सोहिंदर गिल ने कहा, "हमारी आरएंडडी यूनिट लगातार प्रेक्टिकल और बिना झंझट वाली तकनीक पर काम कर रही है और हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर को मजेदार बनाने के लिए इसमें नए-नए फीचर्स ऐड करती रहती है. क्रूज कंट्रोल अब एक अभिन्न हिस्सा बन चुका है, वहीं ब्लूटूथ, जीपीएस कनेक्टिविटी ग्राहकों के चुनाव पर स्कूटर के साथ दिए जाएंगे. इन छोटे-छोटे कदमों से हम हीरो इलेक्ट्रिक कनेक्टेड बाइक्स को सुरक्षित, आरामदायक और मजेदार बनाते हैं."

ये भी पढ़ें : Ola Electric स्कूटर के ग्राहकों की जेब का बोझ हुआ कम, कंपनी ने शुरू की EV की डिलेवरी

कनेक्टेड फीचर्स पर काम करेगी हीरो

कंपनी द्वारा जारी बयान के मुताबिक हीरो इलेक्ट्रिक अब अपनी आरएंडडी फैसिलिट का विस्तार कर रही है जिसमें कम रफ्तार वाली नई जनरेशन धीमी और तेज रफ्तार बनाए जाएंगे. हीरो इलेक्ट्रिक का कहना है कि भारत में बेहतरीन चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी कंपनी काम कर रही है और नई-नई तकनीक लाने के लिए बड़ा निवेश भी किया जा रहा है. कंपनी स्टेट-ऑफ-आर्ट वाला नया टैक सेंटर भी लॉन्च करेगी और पावरट्रेन डेवेलपमेंट और व्हीकल डिजाइन के लिए नए टैलेंटड लोगों की नियुक्ति करेगी. आने वाले सालों में हीरो इंटरनेट कनेक्टेड फीचर्स पर काम करेगी, इसके अलावा एनर्जी बचाने, कनेक्टिविटी और यूजर इंटरफेस प्रोडक्ट पर भी ब्रांड की कनेक्टेड वाहन नीति के तहत काम किया जाएगा.

Trending news