Honda की हालत खराब! बहुत गिर गई बिक्री, अब बस इस SUV से उम्मीद
Advertisement
trendingNow11722071

Honda की हालत खराब! बहुत गिर गई बिक्री, अब बस इस SUV से उम्मीद

Honda Car Sales: होंडा कार्स इंडिया ने मई 2023 महीने के अपने बिक्री आंकड़ों का खुलासा कर दिया है. इस जापानी कार निर्माता ने पिछले महीने भारतीय बाजार में 43 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है.

Honda की हालत खराब! बहुत गिर गई बिक्री, अब बस इस SUV से उम्मीद

Honda Car Sales Report May 2023: होंडा कार्स इंडिया ने मई 2023 महीने के अपने बिक्री आंकड़ों का खुलासा कर दिया है. इस जापानी कार निर्माता ने पिछले महीने भारतीय बाजार में 43 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है, जिससे इसकी बिक्री 4,660 यूनिट रह गई. पिछले साल इसी अवधि (मई 2022) में इसकी कुल बिक्री 8,188 यूनिट रही थी. 

होंडा कार्स इंडिया मई 2023 में 4,660 यूनिट बेचने में कामयाब रही है, जो सालाना आधार पर 43 प्रतिशत कम है और महीना-दर-महीना आधार 12.2 प्रतिशत कम है. मई 2022 में इसकी घरेलू बिक्री 8,188 इकाई रही थी जबकि इस साल अप्रैल में कंपनी ने 5,313 यूनिट्स की बिक्री की थी. 

निर्यात की बात करें तो होंडा ने मई 2023 में 587 यूनिट का निर्यात किया है, जो मई 2022 में निर्यात की गई 1,997 यूनिट्स की तुलना में 70 प्रतिशत कम है. बिक्री प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए होंडा कार्स इंडिया के निदेशक (विपणन एवं बिक्री) युइची मुराता ने कहा, “मई 2023 महीने में हमारी बिक्री योजना के अनुरूप थी."

उन्होंने कहा, "अमेज़ और सिटी ने अच्छा प्रदर्शन किया है. इसके साथ ही हम अपने आगामी नए एसयूवी मॉडल होंडा एलिवेट के वर्ल्ड प्रीमियर की तैयारी कर रहे हैं" बता दें कि भारत में होंडा के पास अभी सिर्फ दो ही मॉडल- सिटी और अमेज हैं. दोनों सेडान हैं लेकिन अब कंपनी मिड साइज एसयूवी- एलिवेट लॉन्च करने वाली है.

उन्होंने आगे कहा, "नई होंडा एसयूवी हमारे नेटवर्क और प्लेटफॉर्म पर ग्राहकों का बहुत ध्यान आकर्षित कर रही है. हमें विश्वास है कि इसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया जाएगा.” गौरतलब है कि Honda Elevate SUV 6 जून को डेब्यू करेगी. यह Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Grand Vitara जैसी एसयूवी को टक्कर देगी.

यह भी पढ़ें-

देश में इन 10 SUV की बहुत डिमांड, आसमान छू रहा वेटिंग पीरियड, ग्राहक डिलीवरी को तरसे!

Toyota की बिक्री में आया भयंकर उछाल, मई में बेच डालीं दोगुनी कारें

Trending news