Honda Car: भारत में SUV सेगमेंट तेजी से ग्रोथ कर रहा है. ऐसे में ज्यादातर कार निर्माता कंपनियां एसयूवी पर फोकस कर रही है. होंडा ने अब यही रणनीति अपनाई है लेकिन उसे काफी देर हो चुकी है.
Trending Photos
Honda Cars In India: भारत में SUV सेगमेंट तेजी से ग्रोथ कर रहा है. ऐसे में ज्यादातर कार निर्माता कंपनियां एसयूवी पर फोकस कर रही है. होंडा ने अब यही रणनीति अपनाई है लेकिन उसे काफी देर हो चुकी है. मौजूदा समय में कंपनी के पोर्टफोलियो में सिर्फ दो कारें- होंडा सिटी और अमेज ही हैं, जिनके भरोसे कंपनी चल रही है. अब कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते Elevate एसयूवी पेश की है.
होंडा को अपनी नई एसयूवी से काफी उम्मीदे हैं लेकिन उसकी राह आसान नहीं होगी क्योंकि सेगमेंट में काफी प्रतिस्पर्धा है. बाजार में Elevate का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा सहित अन्य कॉम्पैक्ट एसयूवी से रहेगा. फिलहाल, Elevate की कीमतों का खुलासा नहीं हुआ है. इसे सितंबर में लॉन्च किया जाएगा. हालांकि. एसयूवी का प्रोडक्शन शुरू कर दिया गया है.
इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 121Hp और 145Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7-स्पीड सीवीटी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है. ये वही इंजन है, जो होंडा सिटी सेडान में भी मिलता है. होंडा की ओर से बताया गया कि एसयूवी का मैनुअल गियरबॉक्स वाले वेरिएंट 15.31 किलोमीटर प्रतिलीटर और CVT वेरिएंट 16.92 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देगा.
एसयूवी में 40 लीटर का फ्यूल टैंक है. इसमें LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 16-इंच स्टील व्हील, डुअल फ्रंट एयरबैग, 10.25-इंच टचस्क्रीन, 6 एयरबैग, होंडा सेंसिंग ADAS सूट, ऑटो-डिमिंग इंटीरियर डे/नाइट मिरर, 8 स्पीकर, लेदरेट ब्राउन अपहोल्स्ट्री और सॉफ्ट-टच डैशबोर्ड जैसे फीचर्स मिलते हैं.
एलिवेट एसयूवी को 7 सिंगल कलर विकल्पों में पेश किया जाएगा जिसमें प्लैटिनम व्हाइट पर्ल, लूनर सिल्वर मेटैलिक, ओब्सीडियन ब्लू पर्ल, रेडियंट रेड मेटैलिक, गोल्डन ब्राउन मेटैलिक, मेटियोरॉइड ग्रे मेटैलिक और फीनिक्स ऑरेंज पर्ल शामिल हैं.
यह भी पढ़ें-
Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी
Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स