चीन ने बना दी Rolls Royce की कॉपी! देश की सबसे महंगी कार, कीमत जान ली तो माथा पकड़ लेंगे
Rolls Royce Duplicate in China: लग्जरी कारों में रोल्स रॉयस का नाम सबसे पहले लिया जाता है. चीन की वाहन निर्माता कंपनी Hongqi ने शंघाई ऑटो शो में अपनी L5 लग्जरी सेडान को पेश किया. खास बात है कि यह फिलहाल चीन में सबसे महंगी कार है और दिखने में पूरी तरह रॉल्स रॉयस जैसी है.
Hongqi L5 Luxury Car: किसी भी प्रोडक्ट की नकल करने के मामले में चीन का नाम सबसे पहले लिया जाता है. यह एक ऐसा देश है जो स्मार्टफोन से लेकर गाड़ियों तक की कॉपी बना डालता है. हाल ही में चीन में एक ऐसी कार सामने आई है जो रोल्स रॉयस (Rolls Royce) की कॉपी नजर आती है. आपको बता दें कि लग्जरी कारों में रोल्स रॉयस का नाम सबसे पहले लिया जाता है. इसकी कारों की कीमत करोड़ों रुपए में होती है. चीन की वाहन निर्माता कंपनी Hongqi ने शंघाई ऑटो शो में अपनी L5 लग्जरी सेडान को पेश किया. खास बात है कि यह फिलहाल चीन में सबसे महंगी कार है और दिखने में पूरी तरह रॉल्स रॉयस जैसी है.
कार का लुक और फीचर्स
डिजाइन की बात करें तो यह काफी लंबी गाड़ी है, जिसमें आगे की तरफ बेहद बड़ा ग्रिल और राउंड शेप के हेडलैंप्स दिए गए हैं. इसके अलावा अलॉय व्हील भी दिखने में रोल्स रॉयस जैसे ही नजर आते हैं. कार के एक्सटीरियर में क्रोम का भी काफी इस्तेमाल किया गया है.
इंटीरियर की बात करिए तो यहां भी यह सेडान लग्जरी फीचर से भरपूर है. इसमें आपको इंस्ट्रूमेंट कंसोल और इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले के लिए एक बड़ी स्क्रीन दी गई है. सेंटर कंसोल भी काफी चौड़ा है और इसमें काफी सारे फिजिकल बटंस भी दिए गए हैं, जिसकी वजह से गाड़ी रेट्रो फील देती है.
अभी तक इस कार की टेक्नीकल डिटेल्स का अभी खुलासा नहीं किया गया है. हालांकि माना जा रहा है कि इसमें 4.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन दिए जाने की उम्मीद है. यह अधिकतम 381 बीएचपी पावर जेनरेट करता है. कार के पुराने मॉडल में 6.0 लीटर V12 इंजन दिया गया था. कीमत की बात करें तो चीन में इसे करीब 6 मिलियन युआन की कीमत पर लाया जा सकता है. जो भारतीय मुद्रा के अनुसार करीब 7 करोड़ रुपये की होती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|