Maruti E Vitara SUV: भारत की सबसे भरोसेमंद ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया मार्च में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा को लांच करने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने इस ई-कार की कीमतों और सभी फीचर्स को लेकर मीडिया में जानकारी साझा की है. आइए जानते हैं.
Trending Photos
Maruti E Vitara Expected Price: मारुति सुजुकी भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा (Maruti E Vitara SUV) को लांच करने की तैयारी कर रही है. ऐसे में कंपनी ने इस कार की कीमतों और सभी फीचर्स को लेकर मीडिया में जानकारी साझा की है. इस कार को कंपनी चार सेग्मेंट सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा में लॉन्च करने वाली है. वहीं मार्केट में पहले से मौजूद हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक, टाटा कर्व ईवी, टाटा नेक्सन ईवी और एमजी विंडसर ईवी इस कार को सीधा टक्कर दे सकती है. ऐसे में मारुति अपनी ईवी की कीमतों को लेकर बहुत सावधान है.
कीमत
मारुति सुजुकी ने अपने इस पहली इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा (Maruti E Vitara SUV) की कीमत का खुलासा करते हुए बताया है कि इस कार की कीमत एक्स-शोरूम ₹17 लाख से शुरू होकर ₹22.50 लाख तक हो सकती है.
बैटरी और पावर
इस कार में 49 kWh और 61 kWh के दो बैटरी पैक के ऑप्शन मिलते हैं. ई-विटारा दोनों बैटरी पैक के साथ लगभग 500 किलोमीटर की रेंज देने की क्षमता रखता है. वहीं पावर की बात करूं तो कंपनी 49 kWh बैटरी के साथ 142 बीएचपी, जबकि 61 kWh बैटरी के साथ 172 बीएचपी की पावर देने का दावा कर रही है.
फीचर्स
इस कार में 10.25-इंच का टचस्क्रीन दिया गया है, इसके अलावा इस कार में 10.1-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, इनफिनिटी साउंड सिस्टम, ऑटो एसी, एम्बिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड ड्राइवर सीट, पैनोरमिक सनरूफ, और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स मिलते हैं.
सेफ्टी फीचर्स
कार की सेफ्टी की बात करूं तो इस कार में 7 एयरबैग्स, 360-डिग्री कैमरा, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे गजब के फीचर्स मिल जाते हैं.
कॉम्पीटिशन
मारुति ई-विटारा का मुकाबला हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक, टाटा कर्व ईवी, टाटा नेक्सन ईवी और एमजी विंडसर ईवी जैसी गाड़ियों से होगा. ये तमाम गाड़ियां मार्केट में पहले से जबरदस्त परफार्मेंस कर रही है.