Car Petrol Consumption: अगर आप भी अपनी कार से 1 मिनट की ट्रैफिक लाइट में होने वाले फ्यूल कंजम्प्शन के बारे में जानना चाहते हैं तो आज हम आपको इस बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं.
Trending Photos
Car Petrol Consumption: ऐसा कई बार होता है जब आप कार चलाते समय 1 मिनट तक चलने वाली ट्रैफिक लाइट पर फंस गए हों, इतना ही नहीं कई बार आप ट्रैफिक लाइट के दौरान अपनी कार को बंद भी नहीं करते हैं. ऐसे में आपकी कार में फ्यूल कंजम्प्शन लगातार होता रहता है. फ्यूल कंजम्प्शन कितना होता है ये अंदाजा शायद आपने कभी ना कभी जरूर लगाया होगा. अगर आप भी अक्सर ऐसा करते हैं और अपनी कार से 1 मिनट की ट्रैफिक लाइट में होने वाले फ्यूल कंजम्प्शन के बारे में जानना चाहते हैं तो आज हम आपको इस बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं.
कितना खर्च होता है पेट्रोल
अगर कार को रोकने के दौरान ईंधन (पेट्रोल/डीजल) की खपत कार के प्रकार, इंजन की क्षमता, और इंजन की कार्यक्षमता पर निर्भर करती है. आमतौर पर , अगर आपकी कार का इंजन 1000 से 2000 सीसी के बीच है, तो 1 मिनट के स्टॉप पर लगभग 0.01 से 0.02 लीटर तक पेट्रोल खर्च होता है.
इसे थोड़ा विस्तार में समझते हैं:
छोटे इंजन (1000 से 1200 सीसी): छोटे इंजन वाले वाहन 1 मिनट में लगभग 0.01 लीटर पेट्रोल खर्च कर सकते हैं.
मध्यम इंजन (1500 सीसी तक): ये वाहन प्रति मिनट लगभग 0.015 लीटर खर्च कर सकते हैं.
बड़े इंजन (2000 सीसी से अधिक): बड़े इंजन 1 मिनट में लगभग 0.02 लीटर या उससे अधिक ईंधन का उपयोग कर सकते हैं.
इस आधार पर, अगर आपकी कार को लगातार ट्रैफिक लाइट्स पर रुकना पड़े, तो महीने में काफी अतिरिक्त ईंधन खर्च हो सकता है.
ट्रैफिक लाइट पर गाड़ी बंद करने में ही है भलाई
ट्रैफिक लाइट पर लंबे समय तक रुकने पर गाड़ी का इंजन बंद कर देने से ईंधन की काफी बचत हो सकती है. विशेषज्ञों के अनुसार, अगर रुकने का समय 30 सेकंड से अधिक है, तो इंजन बंद करना ईंधन खपत कम करने का अच्छा तरीका है. इसके फायदे निम्नलिखित हैं:
ईंधन की बचत: इंजन चालू रहने पर फ्यूल का लगातार इस्तेमाल होता है. इंजन बंद कर देने से फ्यूल की खपत सीधे-सीधे रुक जाती है.
प्रदूषण में कमी: गाड़ी का इंजन बंद करने से उत्सर्जन रुक जाता है, जिससे पर्यावरण में प्रदूषण कम होता है.
इंजन की उम्र बढ़ती है: इंजन को लंबे समय तक चालू रखने से उसकी उम्र कम होती है. इसलिए उसे बंद रखने से उसकी कार्यक्षमता भी बढ़ती है.
पैसों की बचत: ईंधन की बचत से लंबे समय में पैसे की भी बचत होती है.
इसलिए, ट्रैफिक लाइट पर अगर 30 सेकंड से ज्यादा रुकना पड़े तो इंजन बंद करना एक अच्छा फैसला साबित हो सकता है.